15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BlackBerry ने पेश किया 1,22,250 रुपये में प्रीमियम र्स्‍माटफोन पोर्श ग्रेफाइट P”9983

ब्‍लैकबेरी ने लग्‍जरी रेंज स्‍मार्टफोन में नया ‘पोर्श ग्रेफाइट पी 9983’ स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. प्रिमियम सेगमेंट का यह फोन बेहद शानदार लुक में है. सबसे खास बात है कि इस फोन की कीमत 1,950 डॉलर यानी 1,22,250 रुपये तय की गयी है. फोन में ग्रेफाइट मेटेलिक रंग का इस्‍तेमाल किया गया है.वहीं पीछे की […]

ब्‍लैकबेरी ने लग्‍जरी रेंज स्‍मार्टफोन में नया ‘पोर्श ग्रेफाइट पी 9983’ स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है. प्रिमियम सेगमेंट का यह फोन बेहद शानदार लुक में है.
सबसे खास बात है कि इस फोन की कीमत 1,950 डॉलर यानी 1,22,250 रुपये तय की गयी है. फोन में ग्रेफाइट मेटेलिक रंग का इस्‍तेमाल किया गया है.वहीं पीछे की ओर लेदर कवर दिया गया है.
पी 9983 ब्‍लैकबेरी और पोर्श डि‍जाइन के द्वारा बनाया गया चौथा स्‍मार्टफोन है. इसे पहले प्रीमियम सेगमेंट में पी 9982 और पी9981 लॉन्‍च किया जा चुका है.
ब्‍लैकबेरी पी 9983 स्‍मार्टफोन ब्‍लैकबेरी आइकॉनिक फीचर क्‍वर्टी कीपैड के साथ उपलब्‍ध है. इसका कीपैड सीसे के जैसे कडे़ मैटेरियल का बनाया गया है.
देखते हैं फीचर:
डिसप्‍ले -3.1 इंच सुपर एमोलेड एचडी टच स्‍क्रीन (720×720)
कैमरा- 8 मेगापिक्‍सल बैक कैमरा, 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
मैमोरी – 64 जीबी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज, 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा एक्‍सपेंडेबल
रैम- 2 जीबी
ओएस- ब्‍लैकबेरी 10 OS
प्रोसेसर-1.5 गीगाहर्ट्स डुअल कोर क्‍वालकॉम स्‍नेपड्रैगन एस4 प्रोसेसर
बैटरी- 2100 एमएएच बैटरी (14 घंटे टॉकटाइम)
नेटवर्क/ कनेक्‍टिविटी- वाई-फाई 802.11, ब्‍लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel