15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोर पकड रही है मोबाइल के जरिये ऑनलाइन खरीदारी

मुंबई : स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीदारी निकट भविष्य में पासा पलटने वाली साबित हो सकती है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है किई.कामर्स के कुल कारोबार में मोबाइल कामर्स कायोगदान बढकर 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष व कंटरी मैनेजर अमितअग्रवाल ने बताया, ‘‘भारत में मोबाइल इंटरनेट यातायात, पीसी यातायात पर भारी […]

मुंबई : स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीदारी निकट भविष्य में पासा पलटने वाली साबित हो सकती है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है किई.कामर्स के कुल कारोबार में मोबाइल कामर्स कायोगदान बढकर 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष व कंटरी मैनेजर अमितअग्रवाल ने बताया, ‘‘भारत में मोबाइल इंटरनेट यातायात, पीसी यातायात पर भारी

पड रहा है. स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढने के साथ भारत मोबाइल कामर्स के लिए एक व्यापक बाजार बनने को तैयार है.’’ ‘‘ई.कामर्स कंपनियों के लिए विपणन रणनीति स्मार्टफोन, सोशल मीडिया के बढते इस्तेमाल और सभी प्लेटफार्मों पर ग्राहकों के अनुभव से तय होगी.’’ उन्होंने कहा कि अभी उनकी 40 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री मोबाइल फोन पर की जा रही है.

भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या12 करोड होने का अनुमान है, जबकि 10 करोड लोग अपने पर्सनल कंप्यूटरों पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. स्नैपडील के सह.संस्थापक कुणाल बहल ने कहा, ‘‘हमें करीब 60 प्रतिशत आर्डर मोबाइल फोन से मिल रहे हैं और यह तेजी से बढ रहा है. अगले एक साल में 75 प्रतिशत से ज्यादा आर्डर मोबाइल से आएंगे.’’मंत्र डॉट काम को चालू वित्त वर्ष में अपनी करीब 70 प्रतिशत बिक्री मोबाइल फोन के जरिए किए जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel