19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन karbonn Sparkle V विदेशों में लॉन्‍च

गूगल का बहुचर्चित स्‍मार्टफोन एंड्रायड वन भारत से बाहर यूके में लॉन्‍च हो गया है. इसे भारतीय कंपनी कार्बन ने ‘स्‍पार्कले वी’ नाम से लॉन्‍च किया था. इस फोन की कीमत 12,600 रुपये है. कार्बन स्‍पार्कले वी स्‍मार्टफोन अमेजन यूके के साइट पर उपलब्‍ध है. इसके साथ ही यह यूरोपीय देशों में भी बेची जाएगी. […]

गूगल का बहुचर्चित स्‍मार्टफोन एंड्रायड वन भारत से बाहर यूके में लॉन्‍च हो गया है. इसे भारतीय कंपनी कार्बन ने ‘स्‍पार्कले वी’ नाम से लॉन्‍च किया था. इस फोन की कीमत 12,600 रुपये है.

कार्बन स्‍पार्कले वी स्‍मार्टफोन अमेजन यूके के साइट पर उपलब्‍ध है. इसके साथ ही यह यूरोपीय देशों में भी बेची जाएगी. एंड्रायड वन ने तीन कंपनियों के साथ साझेदारी में स्‍मार्टफोन उतारा है. इसमें कार्बन स्‍पार्कले वी , माइक्रोमैक्‍स ने कैनवास ए1 और स्‍पाइस ने ड्रीम यूनो के नाम से एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन है. इन तीनों कंपनियों के स्‍मार्टफोन का फीचर एक जैसा है.

भारत में यूके की अपेक्षा स्‍पार्कले वी (6399रुपये) करीब आधे दामों में मिल रहा है. स्‍पेसिफिकेसन में ये स्‍मार्टफोन एक जैसे हैं. इसमें 4.5 इंच (480×854 पिक्‍सल) का आइपीएस डिस्‍पले लगा है. यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर काम करता है. इस फोन में 1जीबी की रैम दी गयी है.

4 जीबी के इन्‍बिल्‍ट स्टोरेज कैपिसीटी के इस एड्रायड वन फोन की मैमोरी 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा बढाए जाने की सुविधा है. इसके साथ ही इसके पीछे की ओर 5 मेगापिक्‍सल के एलइडी फ्लैश वाला कैमरा लगा है. वहीं फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्‍सल का है.

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍सन में इस स्‍मार्टफोन में वाइफाइ, ब्‍लूटूथ, जीपीएस, एज-जीपीआरएस, और 3जी मौजूद है. इसमें 1700 एमएएच की बैटरी दी गयी है. यह स्‍मार्टफोन मैग्‍नम ब्‍लू, माइल्‍ड ग्रे, वाइल्‍ड रेड और पर्ल व्‍हाइट कलर ऑप्‍सन में उपलब्‍ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें