19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर सीरीज में Asus ने लॉन्‍च किए लैपटॉप और टैबलेट

ताइवानी कंपनी आसुस ने ट्रांसफॉर्मर सीरीज लैपटॉप और टैबलेट लॉन्‍च किए हैं. लैपटॉप में ट्रांसफॉर्मर फ्लिप बुक TP55OLD और T200 उतारा गया है जबकि टैबलेट का नाम ट्रांसफार्मर पैड TF103 है जिसे कंपनी ने लॉन्‍च किया है. लैपटॉप विेंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टमपर काम करता है और टैबलेट में एंड्रायड ओएस लगा है. ट्रांसफर फ्लिप बुक दो […]

ताइवानी कंपनी आसुस ने ट्रांसफॉर्मर सीरीज लैपटॉप और टैबलेट लॉन्‍च किए हैं. लैपटॉप में ट्रांसफॉर्मर फ्लिप बुक TP55OLD और T200 उतारा गया है जबकि टैबलेट का नाम ट्रांसफार्मर पैड TF103 है जिसे कंपनी ने लॉन्‍च किया है.

लैपटॉप विेंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टमपर काम करता है और टैबलेट में एंड्रायड ओएस लगा है. ट्रांसफर फ्लिप बुक दो अलग प्रोसेसर के साथ है. इसमें इंटेल के आई 3 केसाथ फिल्‍प बुक की कीमत 47,000 रुपये है. जबकि इंटेल आई 5 के साथ इसकी कीमत 53,000 रुपये है.ट्रांसफॉर्मर फ्लिप बुकT20035,999 रुपये में मिल रहा है. आसुस के नये टैबलेट ट्रांसफार्मर पैड TF103 की कीमत 19,000 रुपये है.
ट्रांसफॉर्मर फ्लिप बुकTP55OLD15.6 इंच के एचडी डिस्‍पले के साथ है. इसकी सबसे बडी खासियत है कि यह इसकी स्‍क्रिीन 3670 डिग्री तक घूमत सकती है. यह लैपटॉप विंडोज 8.1 प्रसेसर पर काम करता है. इसमें एनवीडिया जीफोर्स एनवी 820एम जीपीयू लगा है. 4जीबी के रैम के साथ इसमें आगे की ओर वीजीए फ्रंट कैमरा लगा है.
आसुस ट्रांसफॉर्मर बुक T200 11.6 इंच के (1366x 768) एचडी स्‍क्रीन के साथ है. इसके डिस्‍प्‍ले को कीबोर्ड से अलग हो जाने की खासियत के कारण आसुस कंपनी ने इसे अल्‍ट्रापोर्टेबल लैपटॉप का नाम दिया है. यह 2 जीबी रैम के साथ उपलब्‍ध है. साथ में डिस्‍पले वाले हिस्‍से में 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गयी है. जबकि कीबोर्ड में 500 जीबी की हार्डडिस्‍क है. इसमें पीछे की ओर 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है औ आगे की ओर 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा है.
Undefined
ट्रांसफॉर्मर सीरीज में asus ने लॉन्‍च किए लैपटॉप और टैबलेट 2
ट्रांसफॉर्मर पैड TF103 टैबलेट 10.1 इंच के डिसप्‍ले के साथ है. यह 170 डिग्री की वाइड व्‍यूइंग फैसि‍लीटी के साथ है. यह एंड्रायड 4.4किटकैट के साथ जेन यूजर इंटरफेस पर भी काम करता है. इसमें 1.6 गागाहर्ट्ज एटम प्रोसेसर लगा है. इंटरनल स्‍ओरेज ऑप्‍स्‍न में इसमें 16 जीबी की मैमोरी दी गयी है, जिसे 64 जीबी तक बढाया जा सकता है. 3जी सपोर्ट ऑप्‍सन के साथ इसमें 5070 एमएएच की बटरी लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें