19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Huawei Y9 Prime 2019: पॉप-अप सेल्फी, तीन रियर कैमरे वाले इस धांसू स्मार्टफोन पर JIO दे रहा Rs 2200 के फायदे

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना नया हैंडसेट Y9 Prime 2019 लॉन्च कर दिया है. भारत में यह कंपनी की तरफ से पहला पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन हैऔर यह भारत में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग है. मिड रेंज सेगमेंट में इस हैंडसेट का मुकाबला Realme […]

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने नयी दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना नया हैंडसेट Y9 Prime 2019 लॉन्च कर दिया है.

भारत में यह कंपनी की तरफ से पहला पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन हैऔर यह भारत में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग है. मिड रेंज सेगमेंट में इस हैंडसेट का मुकाबला Realme X और Oppo K3 से होगा. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और किरिन 710F चिपसेट दिया गया है.

Huawei Y9 Prime स्मार्टफोन में फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और इसमें कोई नॉच नहीं है. डिजाइन की बात करें, तो यहहैंडसेट डुअल टोन फिनिश वाला है. दो कलर वेरिएंट्स – Emerald Green, Sapphire Blue में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन का रियर पैनल कर्व्ड है, जिससे इसे होल्ड करना आसान होगा.

Huawei Y9 Prime के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.59 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 19.5:9
  • ओएस – एंड्रॉयड 9 पाई
  • फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 16+8+2 मेगापिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • स्टोरेज – 128 जीबी
  • बैटरी – 4000 एमएएच

इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है. इस कीमत में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. स्मार्टफोन सेल के लिए Amazon India पर 7 अगस्त को उपलब्ध होगा.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. फोन की खरीद पर नो कॉस्ट EMI, SBIकार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट डिस्काउंट, Rs 1500 तक का एक्सचेंज ऑफर, Jio की तरफ से Rs 2200 के फायदे और Amazon Pay के जरिये Rs 500 कैशबैक मिलेगा. फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर भी ऑफर्स के साथ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें