21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Santro 2018: नये अंदाज में इस दिन लौट रही है आपकी जानी-पहचानी कार

चेन्नई : दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै ने अपनी लौकप्रिय हैचबैक सैंट्रो को भारतीय बाजार में इसी महीने नये अवतार में उतारने की घोषणा की है. कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के जरिये परिचालन करती है. कंपनी ने दिसंबर, 2014 में अपने पुराने सैंट्रो मॉडल को […]

चेन्नई : दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंदै ने अपनी लौकप्रिय हैचबैक सैंट्रो को भारतीय बाजार में इसी महीने नये अवतार में उतारने की घोषणा की है. कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी हुंदै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के जरिये परिचालन करती है. कंपनी ने दिसंबर, 2014 में अपने पुराने सैंट्रो मॉडल को बंद कर दिया था.

हुंदै ने अपनी नयी सैंट्रो में 10 करोड़ डॉलर से अधिक का निवेश किया है. पिछले तीन साल के दौरान इसे कोड नाम एएच2 के तहत विकसित किया गया है. नयी कार में चार सिलेंडर वाला 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. यह आॅटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) तथा फैक्टरी फिटेड सीएनजी ईंधन विकल्प में उपलब्ध होगी.

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वाई के कू ने कहा कि आॅनलाइन सर्वे में हमें काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है जिसके बाद हमने नयी परिवारिक कार को सैंट्रो का नाम देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि एएच2 में आधुनिक टॉल बॉय कार के रूप में सैंट्रो के सारे मूल्य समाये हैं. कंपनी अपनी नयी सैंट्रो की आॅनलाइन प्री-बुकिंग 10-22 अक्तूबर से शुरू करेगी. पहले 50,000 ग्राहकों से 11,100 रुपये की बुकिंग राशि ली जाएगी. कू ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम नयी सैंट्रो का नयी दिल्ली में 23 अक्तूबर को वैश्विक प्रीमियर करेंगे.

नयी कार की बिक्री के बारे में पूछे जाने पर कू ने कहा कि हम घरेलू बाजार में हर महीने 8,000 से 10,000 इकाइयों की बिक्री कर रहे हैं. नयी सैंट्रो मध्यम कॉम्पैक्ट खंड में मारुति सुजुकी की वैगन आर, सेलेरियो और टाटा मोटर्स की टियागो से प्रतिस्पर्धा करेगी. उन्होंने कहा कि नयी सैंट्रो के साथ हम इस खंड में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नयी सैंट्रो के जरिये हम पहली बार के खरीदारों को लक्ष्य कर रहे हैं विशेषरूप से दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में. इसके अलावा, महानगरों से इसकी खरीद में अतिरिक्त योगदान मिलेगा. कू ने कहा कि इस कार का निर्यात अगले साल फरवरी से शुरू होगा.

कंपनी सालाना 20,000 से 30,000 इकाइयों के निर्यात का लक्ष्य लेकर चल रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया के बाजार हैं जहां पुरानी सैंट्रो काफी लोकप्रिय थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें