21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा ने लॉन्च किया CBR 250 R और CB Hornet 160 R का नया संस्‍करण

ABS और LED हैडलैम्प से युक्त नयी स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटरसाइकिलें पटना : होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो – सीबीआर 250 आर तथा सीबी हॉर्नेट 160 आर के 2018 संस्करणों की उपलब्धता और कीमतों का ऐलान किया है. दोनों मोटरसाइकिलों के नये संस्करण युवाओं को ध्यान में रखते […]

ABS और LED हैडलैम्प से युक्त नयी स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटरसाइकिलें

पटना : होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो – सीबीआर 250 आर तथा सीबी हॉर्नेट 160 आर के 2018 संस्करणों की उपलब्धता और कीमतों का ऐलान किया है. दोनों मोटरसाइकिलों के नये संस्करण युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक में बाजार में उतारे गये हैं.

सीबीआर 250 आर के 2018 संस्करण को एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और एलईडी हैडलैम्प के साथ नये आकर्षक स्पोर्टी लुक में पेश किया गया है. वहीं सीबी हॉर्नेट 160 आर का 2018 संस्करण एबीएस, डैजलिंग एलईडी हैडलैम्प और नये एग्रेसिव लुक के साथ बाजार में उतारा गया है.

लो मेंटेनेंस सील चेन सीबी हॉर्नेट 160 आर की सर्विस लागत को कम करती है और हाजार्ड लाईट स्विच इसकी राईड को अधिक सुरक्षित बनाता है, जिसके सभी इंडीकेटर्स एक ही समय में फ्लैष होते हैं. मौके पर सीनियर वाईस प्रेजीडेंट, सेल्‍स एण्‍ड मार्केटिंग यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘सीबीआर 250 आर और सीबी हॉर्नेट 160 आर के 2018 संस्करण नये फीचर्स से लोडेड हैं.’

उन्‍होंने कहा, ‘होंडा की इन दोनों मोटरसाइकलों को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है. साथ ही होंडा ने सीबीआर 250 आर और सीबी हॉर्नेट 160 आर के नये संस्करणों को एलईडी हैडलैम्प के साथ पेश किया है. इतना ही नहीं होंडा ने युवा राइडरों को ध्यान में रखते हुए इन मोटरसाइकलों को पहले से कहीं अधिक स्पोर्टी, एग्रेसिव और स्टाइलिश बना दिया है.’

सीबीआर 250 आर का 2018 संस्करण – एक शानदार वापसी

सीबीआर 250 आर के 2018 संस्करण में चैनल एबीएस, ऑल एलईडी हैडलैम्प और हर साईड पर पॉजिशन लैम्प शामिल किये गये हैं. अपने रेसिंग कैरेक्टर पर खरी उतरने वाली सीबीआर 250 आर को नये लुक और शानदार ग्राफिक्स में पेश किया गया है जो 90 के दशक के ओरिजिनल फायरब्लेड से प्रेरित है.

सीबीआर 250 आर को मौजूदा स्पोर्ट्स रैड के अलावा तीन नये स्पोर्टी रंगों (मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक विद मार्स ओरेंज/ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक विद स्ट्राइकिंग ग्रीन/ पर्ल स्पोर्ट्स येलो) में पेश किया गया है. सीबीआर 250 आर आसान हैण्डलिंग और आरामदायक टूरिंग का शानदार अनुभव प्रदान करती है.

बाईक पावरफुल 249.60 सीसी डीओएचसी इंजन से युक्त है, जो अपने स्मूद टोर्क के साथ किसी भी स्पीड पर राईड को रोचक बनाती है. 2018 सीबीआर 250 आर दो वेरिएन्ट्स (स्टैंडर्ड/एबीएस) में आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,63,584 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू है.

160 सीसी स्ट्रीट फाइटर – सीबी हॉर्नेट160 आर

सीबी हॉर्नेट 160 आर का 2018 संस्करण पैटल डिस्क से युक्त एबीएस के साथ पेश किया गया है. मोटरसाइकिल सिग्नेचर ‘हॉर्नेट’ मार्क से युक्त नये ऑल एलईडी हैडलैम्प के साथ आयी है. बोल्ड, आकर्षक ग्राफिक्स, चिजल्ड फ्यूल टैंक, ऑल डिजिटल मीटर और नयी बैकलाईट इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं. नया हाजार्ड लाईट स्विच और लो मेंटेनेंस सील चेन राईड को सुविधाजनक और आरामदायक बनाते हैं.

होण्डा की आधुनिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकल सीबी हॉर्नेट 160 आर इसके भरोसेमंद 160 सीसी एचईटी इंजिन द्वारा पावर्ड है. युवा भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया पावरफुल इंजन शानदार ईंधन दक्षता देता है. 2018 संस्करण नये डैजल यैलो मैटेलिक रंग के साथ चार मौजूदा रंगों (एथलेटिक ब्लू मैटेलिक/ स्ट्राइकिंग ग्रीन/ मार्स ओरेन्ज/ स्पोर्ट्स रेड) में उपलब्ध है.

सीबी हॉर्नेट 160 आर चार वेरिएन्ट्स– स्टैंडर्ड (फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम), सीबीएस (फ्रंट और रियर डिस्क), एबीएस स्टैंडर्ड (फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम), एबीएस डीलक्स (फ्रंट और रियर डिस्क) में उपलब्ध है. सीबी होर्नेट 160 आर के 2018 संस्करण की कीमत 84,675 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें