13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MWC 2018 : इन बेजोड़ फीचर्स के साथ लांच हुए Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन्स

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सिरीज के बहुप्रतीक्षित फोन S9 और S9+ लांच कर दिया है. स्पेन के शहर बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (MWC) में दोनों स्मार्टफोन्स पेश किये गये. ये दोनों स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ के बाद आये हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरे […]

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सिरीज के बहुप्रतीक्षित फोन S9 और S9+ लांच कर दिया है.

स्पेन के शहर बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 (MWC) में दोनों स्मार्टफोन्स पेश किये गये. ये दोनों स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ के बाद आये हैं. इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरे इन्हें खास बनाते हैं.

गैलेक्सी S9 और S9+ के डिजाइन को बेहद खास बनाया गया है. इन दोनों ही वेरिएंट्स के बेजल को टॉप और बॉटम से काफी पतला रखा गया है.

इसके अलावा इनकी डिस्प्ले के टॉप पर आइरिस स्कैनर लगा है, जो यूजर की आंख को स्कैन कर फोन का लॉक ओपन करने में मदद करता है.

सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ दोनों वेरिएंट्स के प्राइमरी 12MP कैमरा सैंसर में ड्यूल अपर्चर सेटअप दिया गया है, जो कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीर कैप्चर करने में मदद करेगा.

कंपनी का दावा है कि ये दोनों वेरिएंट्स ज्यादा लाइट कैप्चर करते हैं. दोनों वेरिएंट्स 960 फ्रेम्स प्रति सेकेंड की स्पीड से रिकार्डिंग करते हैं. इनके कैमरा में से ही आप वीडियो को GIF और एनिमेटेड वॉलपेपर बनाकर फोन की स्क्रीन पर लगा सकते हैं.

Samsung Galaxy S9 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 5.80 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1440×2960 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • रैम : 4 GB
  • स्टोरेज : 64 GB
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा : 8 MP
  • रियर कैमरा : 12 MP
  • बैटरी : 3000 mAh
  • वजन :163 ग्राम

Samsung Galaxy S9+ के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.20 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1440×2960 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • रैम : 6 GB
  • स्टोरेज : 64 GB
  • फ्रंट कैमरा : 8 MP
  • रियर कैमरा : 12 MP
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.0
  • बैटरी : 3500 mAh
  • वजन : 189 ग्राम

इन हैंडसेट्स के कैमरा एेप में बिक्सबी विजन शामिल किया गया है, जो लाइव ट्रांसलेशन फीचर को सपोर्ट करता है. यह फीचर तस्वीर में बिल्डिंग्स और अन्य लोकेशन्स को फ्रेम में सही फिट करने और फूड को फ्रेम में लेकर यह पता लगा लेता है कि इसमें कितनी कैलरीज हैं.

सैमसंग गैलेक्सी के दोनों वेरिएंट्स को मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू, विवैक पर्पल और टाइटैनियम ग्रे कलर में पेश किया गया है. इनकी बिक्री 16 मार्च से शुरू होगी. फिलहाल कंपनी ने हैंडसेट के इन दोनों मॉडल्स की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें