34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

India vs Pakistan: रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2022 का अहम मुकाबला चल रहा है. रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी. भारत, पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले से ही अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 मैच के टॉस के बाद एक बड़ा आश्चर्य उत्पन्न किया, जब उन्होंने घोषणा की कि दिनेश कार्तिक नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के बदले एकादश में खेलेंगे. रोहित ने कहा, ‘कुछ सालों से यहां खेलने के बाद, मुझे लगा कि हमारे सामने एक स्कोर होना एक अच्छा विकल्प होगा1 कुछ घास है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. ऋषभ पंत दुर्भाग्य से चूक गये, हम कार्तिक के साथ आ रहे हैं. अवेश तीसरे सीमर हैं.

रोहित शर्मा ने जीता टॉस

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. पाकिस्तान की ओर से युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को पहली टी-20 आई कैप दी गयी. उन्होंने टॉस के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है. हम एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए देखेंगे. तीन तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और नसीम शाह के लिए एक पदार्पण. कुछ नए चेहरे हैं, और कुछ पुराने चेहरे हैं. हम इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली के खुलासे के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर दिया जोर
पाकिस्तान को 147 रन पर रोका

बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. पाकिस्तान की पूरी टीम 20वें ओवर में 147 रनों पर ऑलआउट हो गयी. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाये. भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाये. अवेश खान को एक जबकि अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें