10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम पहुंचे BJP नेता दिलीप घोष, कहा- तृणमूल चोर-चोर मौसेरे भाई वाला दल, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

मंत्री मलय घटक के आसनसोल के तीन घरों समेत कोलकाता आदि सात जगहों पर चले रहे छापामारी अभियान को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा की समूचा तृणमूल दल ही चोर चोर मौसेरे भाई वाला दल है.बागुईआटी से दो छात्रों का अपहरण कर हत्या मामले को लेकर दिलीप घोष ने कहा की हत्या में पुलिस की निष्क्रियता है.

भाजपा अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने बुधवार को बीरभूम जिले के तारापीठ में सुबह के दौरे के बाद ‘चाय पर चर्चा‘ में भाग लिया. सुबह करीब 6 बजे पार्टी कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ तारापीठ क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. दिलीप घोष के साथ बीजेपी बीरभूम जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा और जिला एवं मंडल नेतृत्व भी मौजूद थे. इस दौरान दिलीप घोष ने मंत्री मलय घटक के आसनसोल के तीन घरों समेत कोलकाता आदि सात जगहों पर चले रहे छापामारी अभियान को लेकर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा की समूचा तृणमूल दल ही चोर चोर मौसेरे भाई वाला दल है.

दिलीप घोष ने पुलिस की निष्क्रियता पर लगाया आरोप

इस दौरान बागुईआटी से माध्यमिक विद्यालय के दो छात्रों का अपहरण कर हत्या कर मामले को लेकर दिलीप घोष ने कहा की दो किशोरों की हत्या में पुलिस की निष्क्रियता (police inaction) है . उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस शासक दल के नेताओं को बचाने में लगी है. उनके शब्दों में पुलिस निष्क्रिय है. पुलिस केवल विपक्ष को रोकने और नेताओं को बचाने में सक्रिय है.इस तरह की हत्याएं हो रही हैं, किशोरों को उठाकर मार डाला जा रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है. गुंडे, शासक दल के नेता को पुलिस बचाने की फिराक में रहती है. इस मामले को भी दबाने की कोशिश की जा रही हैं.

Also Read: कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी के मंत्री मलय घटक के 6 ठिकानों पर CBI का छापा, 2020 में दर्ज की थी FIR
बंगाल में तानाशाही व्यवस्था कायम : दिलीप घोष

दिलीप घोष ने आरोप लगाया की राज्य में शासक दल का विरोध नहीं किया जा सकता. तानाशाही व्यवस्था कायम है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष मिलने गए थे, उन्हें भी शासक दल के गुंडों ने रोक दिया . कहां है प्रशासन .’ दिलीप घोष ने कहा की दोहरे हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल निःसंतान परिवार की पीड़ा का जिम्मेदार कौन? दो किशोरों को यह क्रूर भाग्य क्यों भुगतना पड़ा? दो परिवारों ने अपने बच्चों को इस तरह क्यों खो दिया? पुलिस क्या कर रही थी .बागुईआटी हमले में पुलिस (Police) की भूमिका अब सवालों के घेरे में है.

बागुईआटी हत्याकांड का आरोपी अब भी फरार

बागुईआटी से माध्यमिक विद्यालय के दो छात्रों के अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी सतेंद्र चौधरी अभी भी लापता है. घटना में पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप दिलीप घोष ने लगाया है. गौरतलब है की दोहरे हत्याकांड को लेकर सियासत जोरों पर है. मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मृतक अतनु के घर जाने का प्रयास किया था. लेकिन उन्हें शासक दल के गुंडों ने बैरंग लौटने पर मजबूर कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लौटने के बाद स्थानीय तृणमूल विधायक अदिति मुंशी पीड़िता के घर गईं. वह परिवार से बात की है.

सुकांत मजूमदार को विरोध का सामना करना पड़ा

सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) जब वहां पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. सुकांत मजूमदार गो बैक के नारों से घिरे रहे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अंत तक मृतक अतनु के घर में प्रवेश नहीं कर सके. उन पर तृणमूल के खिलाफ बाधा डालने का आरोप लगाया गया था.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel