22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैगल के दिल्ली जाने से अनुब्रत की बढ़ सकती है परेशानी,चर्चा तेज

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करीकांड में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार सैगल हुसैन को धनशोधन मामले में इडी द्वारा आसनसोल विशेष संशोधनागार से दिल्ली ले जाते ही तृणमूल के बाहुबली नेता व अनुब्रत मंडल की परेशानी बढ़ गयी है.

पश्चिम बंगाल में पशु तस्करीकांड में सीबीआई (CBI) के हाथों गिरफ्तार सैगल हुसैन को धनशोधन मामले में इडी द्वारा आसनसोल विशेष संशोधनागार से दिल्ली ले जाते ही तृणमूल के बाहुबली नेता व अनुब्रत मंडल (Anubrata Mondal) की परेशानी बढ़ गयी है. चर्चा तेज है कि ईडी धनशोधन के मामले में अनुब्रत को भी जल्द दिल्ली ले जायेगी. सैगल को दिल्ली ले जाने के लिए ईडी की तत्परता से इस बात का संकेत मिल रहा है कि अनुब्रत को भी ईडी जल्द दिल्ली ले जायेगी. अनुब्रत की बेटी सुकन्या को 27 अक्तूबर को दिल्ली में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सैगल से भी इडी को अनुब्रत को लेकर काफी कुछ जानकारी मिलने की संभावना है. जिसके आधार पर ईडी मामले को आगे बढ़ायेगी .

Also Read: कोलकाता के कारोबारी के ठिकाने से 1.65 करोड़ कैश और 7.12 करोड़ के Bitcoin जब्त, ईडी ने की कार्रवाई
सैगल और अनुब्रत दोनों के खिलाफ एक ही कार्रवाई कर रही है ईडी

सनद रहे कि 9 जून को सीबीआई ने सैगल को गिरफ्तार किया था और 60 दिनों के अंदर मामले में चार्जशीट दायर कर सैगल के जमानत मिलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सैगल से मिले कुछ अहम जानकारी और अपने द्वारा जुटाए सबूतों के आधार पर सीबीआई ने तृणमूल के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल 11 अगस्त को गिरफ्तार किया. 60 दिनों के अंदर ही सीबीआइ ने अनुब्रत के खिलाफ चार्जशीट दायर कर जमानत की उम्मीद पर अंकुश लगा दिया. सैगल और अनुब्रत दोनों के खिलाफ एक ही कार्रवाई चल रही है. सैगल के परिजनों से भी ईडी पूछताछ कर रही है और अनुब्रत के परिजनों से भी ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी ने इस मामले के मुख्य आरोपी एनामुल हक को भी गिरफ्तार किया है और वह फिलहाल दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है.

दिल्ली जाते ही मानसिक रूप से कमजोर होना है मुख्य कारण

ईडी ने सैगल को दिल्ली ले जाने के लिए जिस प्रकार एड़ी चोटी की जोर लगा दी है. उससे यह साफ ही कि दिल्ली जाते ही सैगल अपने सारे राज उगल देगा. वह सरकारी गवाह भी बन सकता है. जिसकी संभावना काफी प्रबल है. एक सड़क दुर्घटना में उसकी बेटी की मौत के बाद से वह सदमे में है. दूसरी गाड़ी में रहने के कारण वह दुर्घटना में बच गया था. पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि दिल्ली जाते ही आरोपियों पर एक मानसिक दबाव आ जाता है. वह अपने राज्य से दूर हो गया है. उसे बचानेवाला और जानने पहचाननेवाला कोई नहीं है. ऐसे में आरोपी जल्दी टूट जाते हैं. सैगल पर अनुब्रत के लिए पैसा वसूलने का आरोप है. सैगल का बयान अनुब्रत के लिए भारी पड़ सकता है. आसनसोल से दिल्ली जाने पर अनुब्रत के लिए भी यही मानसिक दबाव का काम करेगा.

Also Read: कोलकाता पुलिस ने नकद वसूली मामले में ओड़िशा से शैलेश पांडे समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel