18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम के खैराशोल में फिर मिले 22 बम, बर्दवान में चार राउंड गोली, दो आग्नेयास्त्रों के साथ दो गिरफ्तार

बागटुई घटना के बाद पूर्व बर्दवान जिला पुलिस, बीरभूम जिला पुलिस की तरह मिशन पर कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीरभूम जिला पुलिस की कार्रवाई के बाद पांच दिनों में 30 किलो से अधिक विस्फोटक और 400 से अधिक बम और मसाले बरामद किये गये.

बीरभूम/बर्दवान: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बागटुई नरसंहार (Bagtui Massacre) के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कड़े निर्देश के बाद बीरभूम और पूर्व बर्दवान समेत पूरे राज्य में अवैध हथियार और विस्फोटकों की तलाश में पुलिस जुट गयी. शुक्रवार देर रात बीरभूम जिला (Birbhum District) के खैराशोल थाना के कांकड़तला में पुलिस ने 22 बम बरामद किये. बम निरोधक दस्ता ने शनिवार को सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया.

पूर्व बर्दवान जिला के गलसी में फिर पुलिस ने बम बरामद किये. गलसी थाना क्षेत्र से अब तक 56 बम बरामद हो चुके हैं. बागटुई घटना के बाद पूर्व बर्दवान जिला पुलिस, बीरभूम जिला पुलिस की तरह मिशन पर कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीरभूम जिला पुलिस की कार्रवाई के बाद पांच दिनों में 30 किलो से अधिक विस्फोटक और 400 से अधिक बम और मसाले बरामद किये गये.

पूर्वी बर्दवान जिला पुलिस के अनुसार, पांच दिन में 450 से ज्यादा बम और 3 किलो बम बनाने का मसाला बरामद हुआ है. इसके अलावा करीब 50 आग्नेयास्त्र और 90 राउंड गोलियां भी बरामद की गयीं. अभी तक अवैध रूप से हथियार जमा करने के आरोप में 47 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही बर्दवान थाना की पुलिस ने दो बदमाशों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया था.

Also Read: बीरभूम हिंसा मामला: अनुब्रत और आशीष की चिट्ठी वायरल होने के बाद सकते में तृणमूल कांग्रेस

इसके बाद से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बम, गोलियां और तमंचा बरामद किया जा रहा है. कटवा पुलिस ने एक ही रात के ऑपरेशन में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया और चार बंदूकें, 24 राउंड गोली जब्त किये. एक पिस्तौल और दो राउंड पिस्टल की गोली और 16 सॉकेट बम बरामद किये थे. जिले के भातार, देवानदिघी और गलसी, बुदबुद थानों की पुलिस ने भी काफी संख्या में बम बरामद किये.

शुक्रवार को बर्दवान थाना की पुलिस ने शहर के लकुड्डी इलाके में छापेमारी कर शेख नाजेम शेख नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 1 पाइप गन, 3 वन-सॉर्टर, 8 गोलियां और 34 बम बरामद किये हैं .बर्दवान सदर थाना पुलिस इन बम और और बंदूकों को बरामद करने में सफल रही है, लेकिन जिले के माधबडीही और शक्तिगढ़ थानों की पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

कालना अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सप्तर्षि भट्टाचार्य ने कहा कि 29 और 30 मार्च को दो दिवसीय अभियान के दौरान पुलिस ने कालना, नादनघाट और मंतेश्वर थानों से छह आग्नेयास्त्र और कई गोलियां बरामद की. अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही 31 मार्च को पूर्वस्थली थाने की पुलिस ने नूर इस्लाम मंडल नाम के एक बदमाश को पाइप गन, एक मासकेट और 3 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया.

Also Read: रामपुरहाट हिंसा मामला : ममता बनर्जी के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आई बीरभूम पुलिस, 200 से अधिक बम बरामद
आसनसोल उपचुनाव के बहिष्कार की कोशिश

एसडीपीओ ने बताया कि इसी तरह पूर्वस्थली और मंतेश्वर पुलिस ने एक अप्रैल को अलग-अलग छापेमारी कर दो बदमाशों को दो तमंचों और दो राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया. विपक्षी दल के नेताओं ने आसनसोल उपचुनावों का बहिष्कार करने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हुए.

बर्दवान जिला के भाजपा नेता कल्लोल नंदन ने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही बम, गोलियां और आग्नेयास्त्र तथा विस्फोटकों को बरामद किया है. इसलिए वे सोच रहे हैं कि पुलिस इससे पहले क्या कर रही थी? अब तक क्यों नहीं ये बम और हथियार बरामद हुए थे. हालांकि, इतनी बड़ी सख्या में अवैध अस्त्र-शस्त्र, बम और विस्फोटक सामने आया है, इससे यह साफ हो जा रहा है कि बमों के अवैध भंडार के मामले में पूर्व बर्दवान जिला बीरभूम जिले से पीछे नहीं है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel