13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Herald Case: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ करेगा प्रवर्तन निदेशालय, कल छह घंटे तक चला सवाल-जवाब

National Herald Case: मंगलवार को सोनिया गांधी से ईडी ने छह घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान ईडी ने सोनिया का बयान दर्ज किया. पहले दौर की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली, फिर सोनिया गांधी दोपहर के भोजन के लिए बाहर आई. इसके बाद उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की गई, जो करीब साढ़े तीन घंटे तक चली.

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी बुधवार को दोबारा सोनिया गांधी से पूछताछ कर सकती है. सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी ने फिर बुलाया है. बता दें, इससे पहले आज यानी मंगलवार को भी सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी हुई. ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से करीब छह घंटे तक पूछताछ की. अब बुधवार को एक बार फिर सोनिया से ईडी पूछताछ कर सकती है.

मंगलवार को छह घंटे हुई सोनिया से पूछताछ: गौरतलब है कि मंगलवार को सोनिया गांधी से ईडी ने छह घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान ईडी ने सोनिया का बयान दर्ज किया. पहले दौर की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली, इसके बाद सोनिया गांधी दोपहर के भोजन के लिए ईडी के कार्यालय से बाहर आई. इसके बाद उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की गई, जो करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. मंगलवार को ईडी ने मैराथन 6 घंटे की पूछताछ के बाद उनकी बयान दर्ज किया.

राहुल-प्रियंका ने किया ईडी कार्रवाई का विरोध: इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया. इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया. कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया.

राजनीतिक द्वेष की भावना का आरोप: वहीं, विपक्षी दल ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा. हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, ‘मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है.’ बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे. ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा.’

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Rahul Gandhi: हिरासत में लिए जाने पर भड़के राहुल गांधी, कहा- वो कभी नहीं तोड़ पाएंगे हमारा हौसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें