19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake in Philippines: फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता

फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 रही. जानकारी के अनुसार इस भूकंप से कई इमारतों में दरारे भी आई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गौरतलब है कि फिलीपींस भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है.

Earthquake in Philippines: उत्तरी फिलीपींस में बुधवार को 7.3 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गयी और भय के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए. अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है फिलीपींस

फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के तीव्र झटकों के कारण इमारतों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गयीं. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.0 बतायी है, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने का दावा किया है. गौरतलब है कि फिलीपींस भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है. देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मोर गए थे.

मेट्रो रेल सिस्टम कई घंटों तक रहा प्रभावित

उत्तरी इलोकोस सुर प्रांत के एक कांग्रेसी एरिक सिंगसन ने डीजेडएमएम रेडियो स्टेशन को बताया कि भूकंप को जोरदार महसूस किया गया था. उन्होंने कहा, “भूकंप 30 सेकंड या उससे अधिक समय तक चला…मैंने सोचा था कि मेरा घर गिर जाएगा.” “अब, हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं…. अभी भी झटके आ रहे हैं, इसलिए हम अपने घर से बाहर हैं.” परिवहन मंत्रालय ने कहा कि भूकंप मनीला में भी जोरदार महसूस किया गया और शहर के मेट्रो रेल सिस्टम को भूकंप के बाद के घंटों में रोक दिया गया था. मीडिया ने बताया कि राजधानी में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया है.

फिलीपींस में कई बार आया है भूकंप

फिलीपींस “रिंग ऑफ फायर” पर अपने स्थान के कारण नियमित रूप से भूकंपों से हिल रहा है. अक्टूबर 2013 में, मध्य फिलीपींस के बोहोल द्वीप में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए और भूस्खलन हुआ. फिलीपींस में कैथोलिक धर्म के जन्मस्थान में पुराने चर्च बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. लगभग 400,000 विस्थापित हुए और हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए. शक्तिशाली भूकंप ने द्वीप के परिदृश्य को बदल दिया और एक “जमीन का टूटना” ने तीन मीटर तक जमीन के एक हिस्से को ऊपर धकेल दिया, जिससे उपरिकेंद्र के ऊपर चट्टान की एक दीवार बन गई. 1990 में, उत्तरी फिलीपींस में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इसने काफी तबाही मचाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें