9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price UP: धनतेरस पर यूपी में क्या है सोने का भाव, किस कीमत पर बिक रही चांदी, जानिए हर शहर का भाव

Dhanteras 2021कानपुर सर्राफा बाजार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कानपुर में चांदी प्रति किलो 66300, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 80000, चांदी सिक्का प्रति किलो(बिकवाल) 85000 रुपये है. वहीं मेरठ के बुलियन मार्किट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 48,760 रुपये है.

धनतेरस पर यूपी के कई जिलों में सोने और चांदी को लेकर लोगों की खरीददारी शुरू हो गई है. राजधानी लखनऊ में आज 24 केरेट सोने की कीमत ₹48,400 पर पहुंच गई है. वहीं कानपुर में सोने का भाव 49000 के करीब पहुंच गया है. इधर, मेरठ के बुलियन मार्किट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 48,760 रुपये है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सर्राफा बाजार की ओर से सोने और चांदी की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. लखनऊ में चांदी की कीमत 6440 रुपये प्रति किलो है. इधर, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सोमवार को दिल्ली-एनसआर में सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

वहीं कानपुर सर्राफा बाजार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कानपुर में चांदी प्रति किलो 66300, चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 80000, चांदी सिक्का प्रति किलो(बिकवाल) 85000, सोना बिस्कुट 49200, सोना गिननी प्रति नग 36650-36850 है. गोरखपुर में सोने का भाव 48450 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत 68900 रुपये प्रति किलो है.

वाराणसी में 24 कैरेट सोने की कीमत 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वाराणसी में चांदी का दाम 68,900 रूपये/किलो है. ताजनगरी आगरा में सोने और चांदी का भाव वाराणसी की तरह ही है. बता दें कि बाजारों में धनतेरस पर सबसे अधिक सोने और चांदी के सामानों को खरीदने की प्रचलन है. वहीं कोरोना काल के बाद इस बार लोग दुकान पर जाकर गोल्ड और सिल्वर की खरीददारी कर सकते हैं.

Also Read: Dhanteras 2021 Shubh Muhurat for Gold Purchase: धनतेरस पर ये है सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें