14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में तबलीगी जमात के 16 वर्षीय सदस्य में कोरोना वायरस की पुष्टि

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तबलीगी जमात के 16 वर्षीय एक सदस्य की जांच में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त किशोर पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं.

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तबलीगी जमात के 16 वर्षीय एक सदस्य की जांच में शनिवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त किशोर पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं.

इस मामले के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मरीजों की संख्या दस हो गयी है. हालांकि शुक्रवार तक उनमें से चार व्यक्तियों का उपचार होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. कोरबा की कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि उक्त किशोर पिछले महीने महाराष्ट्र से जिले के कटघोरा उपनगर लौटा था.

उन्होंने बताया कि किशोर के नमूने जांच के लिए दो अप्रैल को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भेजे गए थे. उन्होंने कहा कि किशोर के अलावा 16 अन्य लोगों को कटघोरा के पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक मस्जिद में पृथक रखा गया था जहाँ वह रह रहे थे.

उन्होंने कहा, “जांच में विषाणु की पुष्टि होने के बाद उसे एम्स भेज दिया गया. तबलीगी जमात के सदस्य इन 16 व्यक्तियों का समूह पिछले महीने महाराष्ट्र के नागपुर से कटघोरा आया था और मस्जिद में ठहरा था. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उन सभी के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए दो अप्रैल को एम्स भेजे गये थे.

अधिकारी ने कहा, “अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे या नहीं. यह भी पता नहीं चला सका है कि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे या नहीं. लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को मस्जिद में पृथक रखा गया गया है और उन पर निगरानी रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें