13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: भागलपुर में गंगा और कोसी ने मचाया हाहाकार, खुले आसमान के नीचे जिंदगी जीने को बेबस हुए पीड़ित

बिहार में बाढ़ से एकबार फिर हाहाकार मचा है. भागलपुर में शुक्रवार को गंगा के पानी ने डेंजर लेवल को पार लिया. बाढ़ का पानी अब शहरी क्षेत्रों में भी प्रवेश कर चुका है. TMBU कैंपस में बाढ़ का पानी फैल गया है. सीनेट हॉल व सामने के मैदान में पानी तेजी से भर रहा है.

भागलपुर: TMBU कैंपस में बाढ़ का पानी फैल गया है. सीनेट हॉल व सामने के मैदान में पानी तेजी से भर रहा है. विवि प्रशासनिक भवन जानेवाले सड़क मार्ग पर पानी आने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ विवि के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित प्रोवीसी के सरकारी आवास के कैंपस, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर के आवासीय कैंपस व मैदान में पानी तेजी से भरने लगा है. उधर, विवि प्रशासन ने कहा कि बाढ़ का पानी ज्यादा बढ़ने पर नाव की व्यवस्था करायी जायेगी.

दाह संस्कार में भी हो रही परेशानी

गंगा का जल स्तर बढ़ने से बरारी श्मशान घाट में लकड़ी पर शव जलाने आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंगा का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है कि शवदाह के बगल तक पानी आ आ गया है. जिससे शव जाने में परेशानी हो रही है. लकड़ी पर शव जलाने में जगह नहीं मिल रहा है. दूर-दराज इलाके से आये लोग साथ में लकड़ी लेकर आ रहे हैं. लकड़ी पर शव जलाने आये लोगों को गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण लोग शवदाह गृह में शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. सामान्य दिनों में शवदाह गृह में चार से पांच शवों का अंतिम संस्कार होता है. अभी शवदाह गृह सात से आठ शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है. अंतिम संस्कार में परेशानी न हो इस लिए अभी लोग शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अभी भी लकड़ी पर परेशानी में भी अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

गंगा-कोसी मचा रही तबाही

गौरतलब है कि गंगा-कोसी व उसकी सहायक नदियों में बेतहाशा पानी बढ़ने के कारण कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से फैलने लगा है. मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के शहरी क्षेत्र सहित कटिहार व पूर्णिया के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. कई जगहों पर सड़क टूट जाने के कारण आवागमन बाधित है. लोग मचान पर रहने को विवश हैं. भागलपुर के सबौर में बांध टूट जाने के बाद पलायन तेज हो गया है. लखीसराय व मुंगेर में भी विकट परिस्थिति है. बता दें कि बीते मंगलवार को भागलपुर के फरका पंचायत में बांध टूटने से घोषपुर फरका व इंग्लिश गांव में पानी प्रवेश कर गया है. सबसे बुरा हाल फरका गांव का है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें