इसे भी टीम ने चिह्नित किया. फिर अंचलाधिकारी मनोज कुमार को तत्काल इन जमीन के बारे में पूरी रिपोर्ट देने को कहा, ताकि सरकार इसका इस्तेमाल कर सके.
Advertisement
मुख्य सचिव टीम के साथ जमीन देखने पहुंचीं नामकुम और पतरातू
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा उद्योग विभाग की टीम के साथ जमीन (उद्योगों व अन्य कार्यों के लिए जमीन देखी जा रही है) देखने नामकुम व पतरातू पहुंची. नामकुम के बालसिरिंग मौजा में उन्होंने 40 एकड़ जमीन देखी. खाता नंबर 123, प्लॉट 348 व 366 की जमीन गैरमजरूआ है. इसके बाद इसी अंचल के […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा उद्योग विभाग की टीम के साथ जमीन (उद्योगों व अन्य कार्यों के लिए जमीन देखी जा रही है) देखने नामकुम व पतरातू पहुंची. नामकुम के बालसिरिंग मौजा में उन्होंने 40 एकड़ जमीन देखी. खाता नंबर 123, प्लॉट 348 व 366 की जमीन गैरमजरूआ है. इसके बाद इसी अंचल के सरवल में खाता नंबर 168 व प्लॉट संख्या 1235 की करीब 30 एकड़ जमीन देखी.
यहां से टीम के सदस्य पतरातू पहुंचे. वहां करीब एक हजार एकड़ जमीन टीम के सदस्यों ने देखी. यह जमीन भी गैर मजरुआ है. जमीन चिह्नित कर संबंधित अंचलाधिकारी को रिपोर्ट देने को कहा है. यह जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया की जायेगी, ताकि विभाग अपनी सहूलियत के हिसाब से विभिन्न कंपनियों को जमीन आवंटित कर सके. टीम में उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल, निदेशक के रवि कुमार, रियाडा सचिव सुनील कुमार सहित कई अफसर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement