फरवरी-मार्च की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे एक लाख परीक्षार्थी सीबीएसइ की परीक्षा एक मार्च से व बिहार बोर्ड इंटर की 24 व मैट्रिक की 11 मार्च से दरभंगा. सीबीएसइ की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा के बाद जिले के करीब एक लाख परीक्षार्थियों का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दो सप्ताह पूर्व ही बिहार बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किये जा चुके हैं. सोमवार को सीबीएसइ बोर्ड की परीक्षा की घोषणा के साथ एक लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा की घड़ी शुरू हो गयी है. चारों परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों की दिनचर्या पुनरावृत्ति एवं स्वाध्याय की ओर मुड़ चली है. उनके माता-पिता एवं अभिभावक भी इन परीक्षार्थियों का विशेष ख्याल रख रहे हैं. जबकि घर-परिवारों में भी परीक्षा का माहौल स्पष्ट देखी जा रहा है. बॉक्स:::::::::::::बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम क्रम संख्या दिनांक विषय (दोनों पाली में )1. 11.3.2016 अंग्रेजी 2. 12.3.16 गणित 3. 14.3.16 विज्ञान4. 15.3.16 सामाजिक विज्ञान 5. 16.3.16 मातृभाषा 6. 17.3.16 द्वितीय भारतीय भाषा 7. 18.3.16 एच्छिक विषय सीबीएसइ दसवीं परीक्षा का कार्यक्रम 1. 2.3.16 विज्ञान 2. 8.3.16 हिंदी 3. 14.3.16 फाउंडेशन ऑफ इट4. 15.3.16 अंग्रेजी5. 19.3.16 गणित बिहार बोर्ड बारहवीं परीक्षा का कार्यक्रम 1. 24.2.16 जीव विज्ञान, दर्शनशास्त्र, इंटरप्रीनियोरशिप 2. 25.2.16 कंप्यूटर साइंस, लैंग्वेज 3. 26.2.16 भौतिकी, इतिहास, शारीरिक शिक्षा 4. 29.2.16 रसायनशास्त्र, राजनीतिशास्त्र 5. 1.3.16 भूगोल, संगीत6. 2.3.16 लैंग्वेज, मनोविज्ञान 7. 3.3.16 एनआरबी, समाजशास्त्र 8. 4.3.16 गणित, अर्थशास्त्र 9. 5.3.16 गृहविज्ञान सीबीएसइ की बारहवीं परीक्षा का कार्यक्रम 1. 1.3.16 अंग्रेजी 2. 5.3.16 भौतिकी3. 9.3.16 रसायनविज्ञान 4. 11.3.16 हिंदी 5. 14.3.16 गणित 6. 21.3.16 जीव विज्ञान 7. 26.3.16 कंप्यूटर साइंस 8. 28.3.16 शारीरिक शिक्षा
फरवरी-मार्च की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे एक लाख परीक्षार्थी
फरवरी-मार्च की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे एक लाख परीक्षार्थी सीबीएसइ की परीक्षा एक मार्च से व बिहार बोर्ड इंटर की 24 व मैट्रिक की 11 मार्च से दरभंगा. सीबीएसइ की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा के बाद जिले के करीब एक लाख परीक्षार्थियों का काउंट डाउन शुरू हो गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement