7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाथे नरसंहार : आरोपित निर्दोष, तो दोषी कौन

पटना: लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार के आरोपितों की रिहाई के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रैली निकाल कर अपराधियों को सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा, सरकार और पुलिस की लापरवाही के कारण दोषी बरी हो गये. यदि वे निर्दोष हैं, तो अपराधी कौन हैं. जन अभियान के नेतृत्व में निकली रैली शहर के […]

पटना: लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार के आरोपितों की रिहाई के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रैली निकाल कर अपराधियों को सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा, सरकार और पुलिस की लापरवाही के कारण दोषी बरी हो गये. यदि वे निर्दोष हैं, तो अपराधी कौन हैं. जन अभियान के नेतृत्व में निकली रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए बुद्ध स्मृति पार्क के पास सभा में तब्दील हो गयी. सीपीआइ (एमएल) के अरविंद सिन्हा ने कहा कि पकड़े गये अपराधी निर्दोष हैं, तो आखिर दोषी कौन है.

कोर्ट को लक्ष्मणपुर बाथे जनसंहार कांड की फिर से जांच करानी चाहिए. जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि लालू-राबड़ी सरकार के साथ ही नीतीश सरकार भी दलितों की हत्या करनेवालों को संरक्षण दे रही है.

मौके पर कम्युनिस्ट सेंटर ऑफ इंडिया के पार्थ सरकार, सतीश, सीपीआइ (एमएल) के नंद किशोर सिंह, एमसीपीआइ (यू) के विजय कुमार चौधरी, जनवादी लोक मंच के श्रीकांत शर्मा, राम पुकार, जनवादी मजदूर किसान सभा के रामचंद्र सिंह, जन प्रतिरोध संघर्ष मंच के आरसी प्रसाद, चंद्रिका मल्लिक, सर्वहार जन मोरचा के अजय कुमार सिन्हा, नारायण दत्त मिश्र, सीपीआइ (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के उदय नारायण सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रेम, नवल किशोर चौधरी, आशीष रंजन, प्रकाश लुइस, किशोर दास, सुनीता अशर्फी सदा, अक्षय कुमार, प्रो संतोष कुमार, अशोक कुमार चंद्रवंशी, इंदु भारती, मिथिलेश कुमार, नागेश्वर, रास बिहारी चौधरी, पंचदेव, सुभाष यादव, अमित, सचिन, रूपेश, नरेंद्र कुमार, संजय किशोर, पुष्पराज, संजय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel