14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया से लूटे गये थे एटीएम

मुजफ्फरपुर : अहियापुर में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम द्वारा बरामद 125 एटीएम तुरकाैलिया थाना के माधोपुर मध्य विद्यालय के समीप से लूटी गयी थी. उत्तर बिहार ग्रामीण बैक शंकर शाखा के बीसी प्रेम कुमार यादव से 29 सितंबर को चार अपराधियों ने 290 एटीएम कार्ड के साथ ही उसका गुप्त पिन कोड व […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम द्वारा बरामद 125 एटीएम तुरकाैलिया थाना के माधोपुर मध्य विद्यालय के समीप से लूटी गयी थी. उत्तर बिहार ग्रामीण बैक शंकर शाखा के बीसी प्रेम कुमार यादव से 29 सितंबर को चार अपराधियों ने 290 एटीएम कार्ड के साथ ही उसका गुप्त पिन कोड व नगद 57 हजार रुपये भी लूट लिये थे. गिरफ्तार अपराधी सद्दाम भी इस लूट कांड में शामिल था.
ये है मामला . अहियापुर थाना के बैरिया चौक पर बुधवार को अपराह्न तीन बजे एसएसटी के मजिस्ट्रेट मो़ नियाज आलम पुलिस पदाधिकारी राजनारायण चौधरी के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने शहर की ओर से आ रही स्कार्पियो (ओआर-15आर-3777) को रोक कर जांच की. जांच के क्रम में उस पर बैठे तीन व्यक्ति गाड़ी से अपने बैग के साथ उतर कर चलते बने. गाड़ी की पिछली सीट रखे बैग से पुलिस ने 125 एटीएम व उसके गुप्त पिन कोड के कागजात बरामद किये थे. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर मो. सद्दाम को अपनी गिरफ्त में ले लिया. सद्दाम पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना अंतर्गत माणिकपुर गांव है. सद्दाम ने फरार लोगों का नाम गुलटुन व लालबाबू बताया था. दोनों का घर पूर्वी चंपारण के मधुबन थानाअंतर्गत सेमरा गांव बताया. सद्दाम ने फरार तीसरे व्यक्ति काे नहीं पहचानने की बात कही.
तुरकौलिया के माधोपुर से लूटी गयी थी एटीएम . तुरकौलिया थाना के माधोपुर गांव निवासी प्रेम कुमार यादव को चार बाइक सवार अपराधियों ने 29 सितंबर की सुबह सवा दस बजे मध्य विद्यालय के समीप पिस्तौल के बल पर लूट लिया था. प्रेम कुमार यादव उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शंकर सरैया शाखा के बीसी हैं. वे अपने घर माधोपुर से मधुमालत कमेटी चाैक स्थित सुनहरा सपना केंद्र जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनकी बैग लूटी थी जिसमें नगद 57 हजार 100 सौ रुपये व 290 एटीएम, उसके गुप्त कोड से संबंधित कागजात, 350 स्मार्ट कार्ड व अन्य सामान थे. इस मामले में प्रेम कुमार ने तुरकौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सद्दाम ने पहले बरगलाया फिर किया खुलासा . लूट की इस घटना को वाहन चेकिंग के समय गिरफ्तार स्कार्पियो का ड्राइवर मो़ सद्दाम इस लूटकांड में शामिल था. चेकिंग के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागे गुलटुन व लालबाबू सहनी के साथ ही मधुबन के एक लहठी-चूड़ी दूकानदार के भी इस लूटकांड में शामिल होने का खुलासा सद्दाम ने किया है. बुधवार को सद्दाम अहियापुर पुलिस व एसएसटी टीम को लूट कांड को छिपाने के लिए खूब बरगलाया. फरार गुलटुन व लालबाबू को राजनीतिक दल का कार्यकर्ता बताते हुए बरामद एटीएम को चुनाव कार्य में उपयोग के लिए ले जाने की बात बतायी थी. लेकिन अहियापुर में एटीएम बरामद होने की जानकारी मिलने पर यहां पहुंची तुरकौलिया पुलिस व सीटी एसपी आनंद कुमार द्वारा पूछे जाने पर सच्चाई उगल दी.
लूट के बाद यहां बनाया था ठिकाना
एटीएम लूट कांड के बाद मो़ सद्दाम, गुलटुन मियां, लालबाबू सहनी व एक अन्य अपराधी यहां मेहंदी हसन चौक पर ही कहीं छुपे थे. इन अपराधियों का ठिकाना शहर के लक्ष्मी चौक, मेहंदी हसन चौक सहित शहर के अन्य कई जगहों पर होने का खुलासा हुआ है. पुलिस इस मामले की भी गहराई से छानबीन कर रही है. इन अपराधियों द्वारा बुधवार को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. अगर अहियापुर पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में इनकी गिरफ्तारी नहीं हाेती तो ये किसी बड़े लूटकांड को अंजाम देते. इसीलिए इन्होंने स्कार्पियो मंगवायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें