जिला बल के जवानों के अलावा रैफ, सीआरपीएफ व एसएसबी के जवानों की तैनाती की गयी है. समीक्षा बैठक में गृह सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस को अलर्ट रखें. हर छोटी-बड़ी घटना की सूचना मिलने पर कार्रवाई करें. किसी भी स्थिति में अफवाह को फैलने से रोकें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें.
गृह सचिव ने लोहरदगा की स्थिति की भी समीक्षा की. डीजीपी ने लोहरदगा की स्थिति के बारे में गृह सचिव को जानकारी दी. साथ ही राज्य भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. और पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.