13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग,मन्हास ने तोड़ा दिल्‍ली से 18 साल का रिश्‍ता, हरियाणा से खेलेंगे रणजी

नयी दिल्ली : दिल्ली को छोड़कर हरियाणा जाने वाले वीरेंद्र सहवाग के नक्शे कदम पर चलते हुए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिथुन मन्हास ने भी दिल्ली के साथ 17 साल बिताने के बाद अपने घरेलू राज्य को छोड़ने का फैसला किया है. पता चला है कि जल्द ही 36 बरस के होने […]

नयी दिल्ली : दिल्ली को छोड़कर हरियाणा जाने वाले वीरेंद्र सहवाग के नक्शे कदम पर चलते हुए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिथुन मन्हास ने भी दिल्ली के साथ 17 साल बिताने के बाद अपने घरेलू राज्य को छोड़ने का फैसला किया है.

पता चला है कि जल्द ही 36 बरस के होने वाले मन्हास ने दिल्ली से एनओसी के लिए आवेदन किया है. अंतरराज्यीय स्थानांतरण के लिए एनओसी जरुरी है क्योंकि वह दूसरे राज्य के लिए पेशेवर के रुप में खेलेंगे. दिल्ली से जाने के बारे में पूछने पर मन्हास ने कहा, हां, मैंने दिल्ली छोड़ने और इस सत्र में किसी अन्य राज्य से खेलने का फैसला किया है. मैंने पहले ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को एनओसी के लिए आवेदन कर दिया है. कुछ पेशकश हैं लेकिन फिलहाल मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि मैं कहां जा रहा हूं. शायद अगले कुछ दिनों में मैं आपको बता पाउं.

मन्हास सहवाग, गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे खिलाडियों के राष्ट्रीय टीम के साथ जुडने के दौरान लगभग डेढ दशक तक दिल्ली की बल्लेबाजी का अहम हिस्सा रहे. दायें हाथ के बल्लेबाज मन्हास ने 147 प्रथम श्रेणी मैचों में 25 शतक की मदद से 45.81 की औसत के साथ 9071 रन बनाए.
वह उत्तर क्षेत्र की उस टीम के कप्तान भी रहे जिसने 2006-07 में दलीप ट्राफी जीती. वह भारत ए और भारत ग्रीन टीमों की ओर से भी खेले. डीडीसीए के शीर्ष अधिकारी चेतन चौहान ने कहा कि उन्हें सहवाग और मन्हास के दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है. चौहान ने कहा, हमें वीरेंद्र सहवाग और मिथुन मन्हास से एनओसी का आवेदान मिला. डीडीसीए निश्चित तौर पर उन्हें एनओसी देगा क्योंकि हमें उनके किसी अन्य राज्य से खेलने पर कोई समस्या नहीं है.
* सहवाग हरियाणा रणजी टीम से जुडे
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी घरेलू सत्र में दिल्ली की जगह हरियाणा की ओर से खेलने का फैसला किया है. वर्ष 1997-98 से 18 सत्र तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के बाद सहवाग अब हरियाणा क्रिकेट संघ की ओर से खेलते हुए दिखेंगे और इस कदम को लेकर वह काफी उत्सुक हैं. एचसीए सचिव अनिरुद्ध चौधरी ने यह जानकारी दी. सहवाग को कुछ दिन पहले ही दिल्ली से एनओसी मिली है.
सहवाग ने कहा, इस घरेलू सत्र में मैं हरियाणा की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हूं. यह रोमांचक टीम है जिसमें काफी युवा खिलाडी शामिल हैं. उन्होंने कहा, युवाओं से भरी टीम के साथ ड्रेसिंग रुम साझा करना अच्छा है. मैं उनके साथ अपने अनुभव बांटना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि इस दौरान उनमें से कुछ के करियर संवार पाउंगा. साथ ही मुझे उम्मीद है कि इस घरेलू सत्र में हरियाणा की ओर से अच्छे रन बनाउंगा.
सहवाग ने कहा, मैं वर्षों से समर्थन के लिए डीडीसीए को धन्यवाद देता हूं और विशेष रुप से अरुण जेटली को जिन्होंने पूर्व में डीडीसीए के अध्यक्ष के रुप में सभी खिलाडियों, विशेषकर मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया. एचसीए अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा, हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि वीरु ने घरेलू क्रिकेट में हमारे राज्य संघ का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया है. मैदान पर और ड्रेसिंग रुप में उसका योगदान शानदार है. हम खुश हैं और सफल सत्र को लेकर उत्सुक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें