Advertisement
एनएच जाम करने वालों पर प्राथमिकी
बोकारो : गत 19 अगस्त को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 32 जाम करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मामला पिंड्राजोरा थानेदार रंजीत कुमार ने अपने बयान पर दर्ज किया है. कुर्रा गांव निवासी अशोक महतो, ललित दास, अजीत बाउरी, तुलसी उपाध्याय व […]
बोकारो : गत 19 अगस्त को पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 32 जाम करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. मामला पिंड्राजोरा थानेदार रंजीत कुमार ने अपने बयान पर दर्ज किया है.
कुर्रा गांव निवासी अशोक महतो, ललित दास, अजीत बाउरी, तुलसी उपाध्याय व 40-50 अज्ञात ग्रामीणों को अभियुक्त बनाया गया है.
क्या है मामला : गांव के तालाब में एक वृद्ध लव तिवारी व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया था. पुलिस ने जब स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया, तो वह और अधिक उग्र हो गये. पुलिस की जीप को आगे जाने से रोक दिया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
लैपटॉप व मोबाइल चोरी
बोकारो. नेहरू को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 77 से रात के समय चोरों ने मोबाइल फोन व सोनी कंपनी का लैपटॉप चुरा लिया. उक्त आवास रवि शंकर तिवारी का है.
श्री तिवारी 20 अगस्त की रात अपने पूरे परिवार के साथ आवास में थे. रात के समय चोरों ने आवास के छत का ग्रिल काट दिया और घर में प्रवेश कर टेबल पर रखा लैपटॉप व मोबाइल ले लिया. श्री तिवारी ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement