21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार तोहसे भईल फिल्म का मुहूर्त

हलेश्वर स्थान में जुटे स्थानीय कलाकार व जनप्रतिनिधिफिल्म पारिवारिक व साफ सुथरा : फिल्म निर्देशकसीतामढ़ी. आशिया फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्यार तोहसे भईल’ का हलेश्वर स्थान में शुभ मुहूर्त किया गया. फिल्म के निर्माता जहांगीर आलम एवं गौतम राज हैं. कथा निर्देशन जहांगीर आलम, पटकथा दिलीप दीवाना, कैमरामैन विनोद सापकोटा, संगीत […]

हलेश्वर स्थान में जुटे स्थानीय कलाकार व जनप्रतिनिधिफिल्म पारिवारिक व साफ सुथरा : फिल्म निर्देशकसीतामढ़ी. आशिया फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्यार तोहसे भईल’ का हलेश्वर स्थान में शुभ मुहूर्त किया गया. फिल्म के निर्माता जहांगीर आलम एवं गौतम राज हैं. कथा निर्देशन जहांगीर आलम, पटकथा दिलीप दीवाना, कैमरामैन विनोद सापकोटा, संगीत शम्स जमील एवं मधुकर आनंद, गीत दिलीप दीवाना एवं जहांगीर आलम, नृत्य कानू मुखर्जी, मार धार चंद्र पंत द्वारा प्रदर्शित है. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि यह फिल्म एकदम साफ सुथरी है, जिसे हम परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं. इसके सभी गाने कर्ण प्रिय है. गाने को उदित नारायण, अलका याग्निक, साधना सरगम, कल्पना, इंदू सोनाली, विनोद राठौर एवं आलोक कुमार ने गाया है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में पवन सिंह, शाहिल खान, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, आनंद मोहन, उपासना सिंह, अक्षरा सिंह, ज्योति वर्मा, मनीष झा, राहुल, राजकुमार, इबरार एवं अरविंद शामिल हैं. मुहूर्त के अवसर पर स्थानीय कलाकारों के साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें