फतेहपुर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज उत्तर प्रदेश सरकार पर आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल को मस्जिद की दीवार को अदूरदर्शितापूर्ण तरीके से गिरवाने के इल्जाम में निलम्बित करके मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को हवा देने का आरोप लगाया. हुसैनगंज से विधायक मोहम्मद आरिफ द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत करने आये सिद्दीकी ने एक सवाल पर कहा कि सरकार ने अपनी विफलताओं की तरफ से जनता का ध्यान हटाने के लिये दुर्गाशक्ति नागपाल को निलम्बित करके मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति को हवा दी है.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कई जगह दंगे हुए और कहीं पर भी कोई अफसर निलम्बित नहीं किया गया. सपा द्वारा मस्जिद की दीवार ढहाने की मनगढ़ंत कहानी के बहाने दुर्गाशक्ति को निलम्बित करके एक समुदाय विशेष को यह संदेश देने की कोशिश की गयी कि सरकार उसके साथ है. यह छलावा है. सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि सच तो यह है कि सपा के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में खनन का कारोबार अपने गुंडों के सहयोग से कर रहे हैं और दुर्गाशक्ति के निलम्बन में भी खनन माफिया का हाथ है.