बोकारो : गुरुवार को डीसी मुकेश कुमार ने जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ गरगा डैम के आसपास मनोरंजन उद्यान बनाने की संभावनाओं को तलाशने व निकट भविष्य में उसे स्थापित करने को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया : गरगा डैम को गोवा की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इस डैम के पूर्वी हिस्से में गहराई ज्यादा है. जिसकी वजह से यहां बड़े नाव के लिए जेट्टी बनायी जा सकती है.
Advertisement
गोवा की तर्ज पर विकसित होगा गरगा डैम : उपायुक्त
बोकारो : गुरुवार को डीसी मुकेश कुमार ने जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ गरगा डैम के आसपास मनोरंजन उद्यान बनाने की संभावनाओं को तलाशने व निकट भविष्य में उसे स्थापित करने को लेकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया : गरगा डैम को गोवा की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इस डैम के पूर्वी हिस्से में […]
मनोरंजन उद्यान स्थापित होने के उपरांत यहां आने वाले पर्यटकों के लिए नौका विहार, वाटर स्कूटर, जेट स्की, स्पीड बोट आदि की व्यवस्था की जा सकती है. डैम के पूर्वी भाग में एक एंफीथियेटर (ओपन थिएटर) भी निर्माण कराया जायेगा. जहां पर भविष्य में डांस, ड्रामा, नुक्कड़- नाटक जैसे रंगा-रंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जा सकेंगे.
वहीं डैम का पश्चिमी हिस्सा पैराग्लाइडिंग करने के लिए उपयुक्त है. इस हिस्से में ‘ओपन एयर रेस्टोरेंट्स’ व कई फूड स्टॉल भी लगाये जा सकेंगे. भविष्य में इस हिस्से में एक ओपन मूवी थिएटर भी लगाया जायेगा. जहां लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर खुले में चल रहे फिल्म का आनंद उठा पायेंगे.
एक्वा कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा : इस डैम में एक्वा कल्चर को भी बढ़ाने की असीम संभावनाएं हैं. डैम में ही तैरता हुआ एक्वाकल्चर केज बनाकर बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रकार के मछलियों का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया जायेगा. गरगा डैम और उसके आसपास बना हुआ पथ वी-आकार में है. इस पर पूरी लंबाई में कास्ट आयरन के बड़े-बड़े खूबसूरत स्ट्रीट लाइट लगाये जायेगें. शाम को इन लाइटों को जलाने पर क्वीन नेकलेस सा-खूबसूरत दृश्य सभी सैलानियों के समक्ष प्रस्तुत होगा.
निरीक्षण के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्र, जिला परियोजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन, एसएमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement