गावां : गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा बाजार में एक सीमेंट व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर छिनतई की गयी. भुक्तभोगी व्यवसायी राजेश गुप्ता ने गावां थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे वह अपनी छड़-सीमेंट दुकान में बैठे थे. उस समय दुकान में आये ग्राहक से बात कर रहे थे.
अचानक टुन्नु यादव (पिता कृष्ण वल्लभ यादव), भूषण यादव (पिता सरयू यादव), रोशन सिन्हा (पिता सुधीर सिन्हा), सुधीर सिन्हा (पिता स्व. कुलदीप सिन्हा), मंटू सिन्हा (पिता स्व. कुलदीप सिन्हा), राजीव यादव (पिता सरयू यादव) गाली-गलौज करते हुए दुकान में घुस गये. सभी आरोपी ग्राम नगवां चौक के रहनेवाले हैं. जब तक हम कुछ समझ पाते, दुकान में रखे छड़ का टुकड़ा उठाकर मेरे सिर पर वार कर दिया.
जिससे मेरा सिर फट गया. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किया गया. जिससे उनके दाहिने हाथ की अंगुली टूट गयी और वह जमीन पर गिर पड़े. इसी बीच आरोपी उनके गल्ला से 25,000 हजार रुपये व एक बही निकालकर जाने लगे. शोर सुनकर उनके बगल के अनूप कुमार, अरविंद कुमार बर्णवाल बीच बचाव करने के लिए आये, उन्हें भी उनलोगों ने मारकर घायल कर दिया.