देवघर : ट्विटर पर मोहनपुर प्रखंड स्थित रघुनाथपुर पंचायत के अराजी अमगाछी-गोरई गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने ट्विटर पर मिली जानकारी के बाद देवघर उपायुक्त को समस्या हल करने का निर्देश दिया. दरअसल, पंचायत के युवक उमेश कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को ट्विट कर बताया कि कुछ हिस्सों में गोचर जमीन होने के कारण आरइओ की ओर से कराया जा रहा सड़क निर्माण रुक गया है.
Advertisement
ट्विट कर बतायी समस्या, तो सीएम ने दिया हल निकालने का निर्देश
देवघर : ट्विटर पर मोहनपुर प्रखंड स्थित रघुनाथपुर पंचायत के अराजी अमगाछी-गोरई गांव तक जाने वाली सड़क के निर्माण की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने ट्विटर पर मिली जानकारी के बाद देवघर उपायुक्त को समस्या हल करने का निर्देश दिया. दरअसल, पंचायत के युवक उमेश […]
उन्होंने डीसी को दिये गये पत्र की फोटोकॉपी भी पोस्ट की. पत्र में दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे. इसमें कहा गया था कि अराजी आमगाछी में दाग नंबर 79 व 119 में कुछ हिस्सा गोचर जमीन है. गोरे गांव कृषि प्रधान है, सालों भर किसान सब्जी व अनाज की बिक्री करने इसी मार्ग से घोरमारा बाजार जाते हैं.
यह सड़क पक्की हो जाने से किसान स्वावलंबी होंगे. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता के उस पत्र को भी ट्विटर में अटैच किया, जिसमें गोचर भूमि के बदलनामा का आग्रह जिला प्रशासन से किया गया है.ग्रामीणों के इस आग्रह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर डीसी को समस्या का हल करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement