15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 गैस सिलिंडरों को किया जब्त

छपरा (सारण) : रसोई गैस की कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में रसोई गैस के सिलिंडर का अवैध कारोबार करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी की और 24 सिलिंडरों को जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर […]

छपरा (सारण) : रसोई गैस की कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम तेज कर दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में रसोई गैस के सिलिंडर का अवैध कारोबार करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी की और 24 सिलिंडरों को जब्त कर लिया. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर का अवैध कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, जिसमें दीपक कुमार तथा छोटू कुमार शामिल हैं. वहां से पुलिस ने रसोई गैस की रिफिलिंग करने वाले औजार भी बरामद की है. इस मामले में रसोई गैस के सिलिंडर का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और इसकी जांच कर रही है. प्राथमिकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी नीलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रसोई गैस के सिलिंडर की कालाबाजारी करनेवालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि रसोई गैस के बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडर में भरकर बेचने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की कार्रवाई से रसोई गैस के सिलिंडरों की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है और शहर में रसोई गैस की रिफिलिंग करने वालों की बेचैनी बढ गयी है.
हमेशा रहती हैं दुर्घटना की आशंका: रसोई गैस के बड़े सिलिंडर से छोटे सिलिंडरों में रिफिलिंग करने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पहले भी शहर में रसोई गैस के सिलिंडरों में रिफिलिंग करने के दौरान विस्फोट की घटना हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. दरअसल छोटे सिलिंडरों का निर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाता है और वह मानक के अनुरूप नहीं रहने के कारण दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है.
घनी आबादी वाले इलाकों में नहीं करना है भंडारण
रसोई गैस के सिलिंडरों का भंडारण घनी आबादी वाले इलाकों में नहीं करना है. हाईकोर्ट का आदेश है कि रसोई गैस के सिलिंडरों का गोदाम आबादी वाले इलाकों से दूर रखना है. साथ ही रसोई गैस के सिलिंडरों के गोदाम में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन भी अनिवार्य है, लेकिन अवैध ढंग से रसोई गैस के सिलिंडरों की कालाबाजारी करने वाले घनी आबादी वाले इलाकों में रसोई गैस के सिलिंडरों का भंडारण करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और सरकारी नियमों तथा हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी
शहर में रसोई गैस के सिलिंडरों की कालाबाजारी तथा अवैध ढंग से रसोई गैस की रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 24 सिलिंडर बरामद किये गये हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें