Advertisement
स्कूलों में टॉयलेट गंदा तो होगी कार्रवाई
पटना : केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत सभी सीबीएसइ स्कूलों को टॉयलेट की सफाई व रख-रखाव के लिए प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में स्वच्छता पर कितना समय दिया जाता है और इसके लिए स्कूल क्या खर्च करता है, इसका पूरा ब्योरा तैयार कर देना है. स्कूलों को […]
पटना : केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान के तहत सभी सीबीएसइ स्कूलों को टॉयलेट की सफाई व रख-रखाव के लिए प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में स्वच्छता पर कितना समय दिया जाता है और इसके लिए स्कूल क्या खर्च करता है, इसका पूरा ब्योरा तैयार कर देना है. स्कूलों को यह रिपोर्ट एक सितंबर तक भेजने का निर्देश दिया गया है.
इसके बाद केंद्र सरकार और सीबीएसइ की संयुक्त टीम रिपोर्ट के आधार पर उन स्कूलों का निरीक्षण करेगी. अगर रिपोर्ट और वास्तविक हालात में किसी तरह की कमी नजर आयी तो उस स्कूल पर कार्रवाई की जा सकती है.
स्कूलों में हर सप्ताह में चलायी जायेगी स्वच्छता का क्लास : स्कूलों में भी हर सप्ताह कम से कम दो दिन स्वच्छता का क्लास चलायी जाये, इसको लेकर भी निर्देश दिया गया है. निर्देश के मुताबिक क्लास रूम में बच्चों को शौचालय और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. साथ ही
उन्हें दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाये, ताकि इसलिए हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाये.
तैयार हो रही रिपोर्ट
स्कूल में कितने टॉयलेट हैं
बच्चों के मुताबिक टॉयलेट कम हैं या अधिक
स्कूल के हर फ्लोर पर टॉयलेट है या कहीं एक जगह
टॉयलेट की सफाई में हर दिन कितने कर्मी लगे हैं
हर दिन सफाई में कितना खर्च होता है और सफाई का स्तर क्या है
दिन भर में कितनी बार सफाई की जाती है.
यूरेनल व हैंडवॉश की क्या स्थिति है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement