21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood 2022: नेपाल ने भारी मात्रा में छोड़ा पानी, नूना नदी में बाढ़ से अररिया के कई इलाके जलमग्न

नेपाल ने अपने जल अधिग्रहण क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया है जिससे अररिया में बहने वाली नूना नदी उफना गयी है. नूना में बाढ़ के कारण अररिया के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है.

नेपाल में तेज बारिश होने व जल अधिग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने से बिहार में बाढ़ के संकट अब गहराने लगे हैं. अररिया में बहने वाली नूना नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो गयी. नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है जिससे नूना नदी में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. नदी का पानी रिहाइशी इलाके में प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो चुका है.

नेपाल ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा

नेपाल ने अपने क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी छोड़कर बिहार की मुसीबत बढ़ा दी है. सुपौल व अररिया में बाढ़ आफत बनकर प्रवेश कर चुकी है. अररिया के नूना नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गयी. नदी में जबरदस्त उफान देखा जा रहा है.

कई इलाके में घुसा बाढ़ का पानी

बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी कई इलाके में घुस चुका है. देखते ही देखते कई गांवों में पानी कई फीट तक घुस गया. वहीं कई जगहों पर मुख्य मार्ग पर पानी आर-पार बहने से आवागमन बंद हो चुका है. लोग किसी तरह खुद की रक्षा कर रहे हैं.

Also Read: बिहार से Vikramshila Express समेत 9 ट्रेनें सोमवार को चलेंगी, जानिये किन ट्रेनों को नहीं किया गया रद्द
आंगन में भी पानी प्रवेश कर चुका

नूना नदी में बाढ़ आने से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अचानक बाढ़ के आगमन से लोग अपने सामानों को सुरक्षित करने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कई टोलों के निचले भागों में बसे लोगों के आंगन में भी पानी प्रवेश कर चुका है.

पिछले साल भी बाढ़ से तबाही

लोग अपने भोजन-पानी के सामग्री को जमा करने व सुरक्षित करने में जुट गये हैं. बता दें कि नूना नदी में पिछले साल भी बाढ़ ने दस्तक दी. नदी में आई बाढ़ से कई गांवों में तबाही मची थी. सिकटी का प्राथमिक विद्यालय दहगामा ईदगाह भी बाढ़ की भेंट चढ़ गया था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel