अनगड़ा के ग्रामीणों ने पशु तस्करों से छुड़ाए 33 बैल, तस्करी कर बंगाल ले जाने की थी योजना

तस्करी से छुड़ाए गए पशुओं के साथ अनगड़ा के ग्रामीण.
Animal Trafficking: अनगड़ा के ग्रामीणों ने शनिवार अहले सुबह 3 बजे पशु तस्करों को खदेड़कर 33 पशुओं को आजाद कराया. पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों को सौंप दी.
जितेन्द्र कुमार
Animal Trafficking (अनगड़ा): पशु की तस्करी करके बंगाल ले जाया जा रहे 33 पशु (बैल) को शनिवार की रात 3 बजे सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि मौके से पशु तस्कर फरार होने में सफल रहे. बताया जाता है कि सिकिदिरी व अनगड़ा थाना क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सभी गोवंशीय पशु की अवैध तस्करी करके हांककर उसे सोसो डेगाडेगी पुल के पास लाया जा रहा था, इसमें करीब बीस जोड़ा बैल थे. जैसे ही पशु तस्कर बैल को लेकर स्वर्णरेखा नदी को पार करने के लिए सोसो के डेगाडेगी पुल के पास पहुंचे, आसपास के ग्रामीणों ने तस्करों को खदेड़ना शुरू कर दिया.
पुलिस ने ग्रामीणों को सौंप दिए सभी पशु
ग्रामीणों की इस कार्रवाई से सभी पशु और पशु तस्कर इधर-उधर भागने लगे. करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में जा रहे पशु तस्कर पशुओं को छोड़कर फरार हो गये. इसी क्रम में कुछ पशु भी भाग गए. ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र से गोवंशीय तस्करी नहीं होने दिया जाएगा. बाद में घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने सिकिदिरी थाना को दी, थाना प्रभारी सचिन मिश्रा शनिवार की सुबह नवागढ़ पहुंचे व ग्रामीणों के साथ बैठक कर जब्त पशुओं को ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, साथ ही जब्त पशुओं को ग्रामीणों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें…
झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र विरोध, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










