29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Crime News: केंद्रपाड़ा में नवविवाहित युवक की हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ मिला था युवक

बिस्वाल पलाई गांव की एक लड़की से प्यार करता था. उस लड़की के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. 'लड़की अपने अभिभावकों की आपत्ति के बावजूद भाग गयी और दोनों ने 25 जून को विवाह कर लिया.'

Odisha Crime News: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक नवविवाहित युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधांशु बिस्वाल (28) की रूप में हुई है, जो राजकनिका पुलिस थाना क्षेत्र के कलिकापुर गांव का निवासी था. युवक का शव सोमवार को दोपहर में तेरनतापाड़ा छाक के जयनगर-सिंहपुर मार्ग पर मिला.

प्रेम प्रसंग का है मामला, लड़की के परिवारवाले थे रिश्ते के खिलाफ

पुलिस के अनुसार, बिस्वाल पलाई गांव की एक लड़की से प्यार करता था. उस लड़की के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. ‘लड़की अपने अभिभावकों की आपत्ति के बावजूद भाग गयी और दोनों ने 25 जून को विवाह कर लिया.’

स्थानीय लोगों को खून से लथपथ पड़ा मिला था युवक

राजकनिका पुलिस थाने के निरीक्षक बिल्वमंगल सेठी ने कहा, ‘हमें संदेह है कि जब व्यक्ति दोपहिया वाहन से जा रहा था, तब अज्ञात लोगों ने उसे रोका और उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों को वह खून से लथपथ पड़ा मिला. वहां मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल गये, लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गयी.’

फॉरेंसिंक विभाग की टीम ने एकत्र किये हैं साक्ष्य

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये हैं. सेठी ने कहा, ‘पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि दोषी बहुत जल्द पकड़े जायेंगे. हत्यारों को कड़ी सजा मिलेगी.

Also Read: ओडिशा विधानसभा में फिर से उठा नव दास हत्या कांड मामला, प्रतिपक्ष ने पूछा जांच कब तक पूरी होगी सरकार स्पष्ट करे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें