
बस्ती के रुधौली बखिरा मार्ग के मंडी में स्थित सब्जी मार्केट का प्रमुख सचिव (नोडल अधिकारी)सुरेश चंद्रा व पुलिस नोडल अधिकारी आईजी विजय भूषण ने किया निरीक्षण।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुखबीर सिंह, एसडीएम रुधौली नीरज प्रसाद पटेल,प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव,एसआई अमित कुमार सिंह,ईओ अवनीश सिंह, मंडी सचिव राजित राम वर्मा, मंडी प्रभारी संजय कुमार सिंह, विनय सिंह राहुल सिंह देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

टिन शेड के चबूतरे पर थोक सब्जी व फल विक्रेताओं को चार-चार फिट के अंतराल पर स्थान दिया गया था।फुटकर विक्रेता चबूतरे से बाहर बनाए गए सफेद गोलों में खड़े होकर उनसे खरीदारी करते पाए गए।
मंडी के मुख्य गेट पर तैनात पुलिस ने सभी प्रवेश करने वाले क्रेता विक्रेताओं के पास चेक करके बिना पास वालों को जाने से रोक दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने प्रतिदिन साफ सफाई के बाद ब्लीचिंग पाउडर से ब्लीचिंग कराने व दुकानदारों को मास्क उपलब्ध कराने व सैनिटाइजिंग कराने हेतु निर्देशित किया।

प्रमुख सचिव व आई जी द्वारा बीआरसी रुधौली पर सामुदायिक भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया। वहां बताया गया कि 400 से 500 व्यक्तियों का भोजन रोजाना बन रहा है।
किचन के उखड़े फर्श को देख कर प्रमुख सचिव ने उसे ठीक कराने, व साफ-सफाई रखने तथा भोजन वितरित करने वालों की प्रतिदिन चिकित्सकीय जांच कराने का आदेश दिया।
उन्होंने तहसील मुख्यालय पर थर्मल स्केनर रखने वह तहसील कर्मियों तथा आवश्यक कार्य से वहां आने-जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग कराने का भी निर्देश दिया उन्होंने नगर पंचायत में दूध वितरण की जानकारी भी प्राप्त की।