पिपरिया दियारा में चूल्हे की चिंगारी से भीषण आग

पिपरिया दियारा में शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने भारी तबाही मचा दी
आग लगने से घर व बथान जले, दर्जनों मवेशी भी झुलसे
सूर्यगढ़ापिपरिया दियारा में शनिवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने भारी तबाही मचा दी. आग की चपेट में पांच सगे भाइयों के घर और बथान आ गये, जिसमें लगभग एक दर्जन मवेशी झुलस गये, साथ ही घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया. नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, आग पशुपालक के फूस के घर से शुरू हुई और देखते ही देखते बथान तक फैल गयी. हादसे में स्व. सिपाही यादव के पुत्र हकरु यादव के बथान में बंधी एक भैंस और तीन पाड़ी झुलस गयी. उनके भाई मसूदन यादव की एक गाय, एक भैंस और एक बाछी भी आग में झुलस गयी. इसी अग्निकांड में नारायण यादव की एक पाड़ी, गोंगू यादव की दो भैंस भी झुलस गयी, जबकि बसंत यादव का घर पूरी तरह जल गया. उनके घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बड़हिया अंचल प्रशासन द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल तिरपाल उपलब्ध कराया गया है.साथ ही आग में झुलसे मवेशियों का इलाज भी कराया जा रहा है. अग्नि प्रीत परिवार को कंबल आदि भी उपलब्ध कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rajeev Murarai Sinha Sinha
Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










