10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : सीएम भूपेश बघेल ने बताया कब से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, कांग्रेस का वादा होगा पूरा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था. जानें सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा

इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस बीच प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. भाजपा बेरोजगारी भत्ता को लेकर कांग्रेस सरकार को कई बार घेरती नजर आयी. ऐसा इसलिए क्योंकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बेरोजगारों को आश्वासन दिया था कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जाएगा. सत्ता में आने के चार साल बाद आखिर प्रदेश की बघेल सरकार को बेरोजगारों की याद आयी और 26 जनवरी 2023 को को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि अगले वित्त वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी भत्ता का ऐलान किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई घोषणाएं कीं. रायपुर विमानतल के करीब एरोसिटी बनाने, महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए नयी योजना शुरू करने एवं निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू करने समेत कई घोषणाएं सीएम बघेल के द्वारा की गयी.

अपना मकान बनाने के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान

आगे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर हवाई अड्डे में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, हवाई अड्डा क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अपना मकान बनाने के लिए 50 हजार रुपये अनुदान देने की योजना लायी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और रोजगार एवं लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी.

में आदिवासी समाज के पर्वों का उत्तम आयोजन

सीएम बघेल ने कहा कि महिला समूहों, महिला उद्यमियों और महिलाओं के स्टार्ट अप को उद्योग स्थापित करने में मदद करने के लिए नवीन योजना शुरू की जाएगी. छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज की संस्कृति और पर्वों के संरक्षण के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध रही है. उन्होंने कहा कि आगामी वित्त वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी.

Also Read: Chhattisgarh Election 2023: आरक्षण मुद्दे का लाभ किसे मिलेगा ? सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर बोला हमला

छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित इकाईयों को संपत्ति कर के भार से मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत को सहेजने और संजोने के बाद छत्तीसगढ़ को प्रगति पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने के लिये राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा. रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है. उन्होंने खारून नदी पर उत्कृष्ट ‘रिवर फ्रंट’ विकसित करने की घोषणा की.

चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित होगा

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है इसलिए प्रतिवर्ष चंदखुरी में कौशल्या महोत्सव आयोजित किया जाएगा. शोधार्थियों के अनुसार, रायपुर जिले में स्थित चंदखुरी माता कौशल्या की जन्मभूमि है और उन्हें समर्पित यह विश्व का एकमात्र मंदिर है. कांग्रेस सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी ‘राम वन गमन’ पर्यटन सर्किट परियोजना के तहत मंदिर का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया था. इस योजना के तहत राज्य के उन सभी महत्वपूर्ण स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां भगवान राम ने अपने वनवास के दौरान यात्रा की थी.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel