राजपुर. थाना क्षेत्र के मंगराव गांव निवासी 35 वर्षीय मजदूर सुग्रीव गोसाई की सूरत में मौत हो गयी. जिसका शव शुक्रवार की सुबह पहुंचते ही घर में कोहर मच गया. गिद्दी गोसाई के पुत्र सुग्रीव गोसाई विगत दो महीने से परिवार की रोजी-रोटी एवं आर्थिक हालत सुधारने के लिए सूरत गया था. जहां वह शिव मंगलम साड़ी कंपनी में काम करता था. विगत चार दिन पूर्व अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिससे साथ में काम करने वाले मजदूर साथियों ने उसे वहां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी एवं दो बच्चों सौरभ एवं आकाश सदमे में आ गये. लगभग 24 घंटे बाद उसका शव घर पहुंचते ही घर में भी कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के ग्रामीणों ने कहा कि यह अपने परिवार के लिए कमाने वाला मात्र एक व्यक्ति था. जिसके चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसके घर पहुंचे पूर्व उप सरपंच रमाकांत खरवार, ग्रामीण मदन साह, अखिलेश्वर साह, अनूप कुमार के अलावा अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मजदूर की मौत के बाद परिवार गहरे दुख में है. ऐसे में सरकार के तरफ से कुछ उचित मुआवजा मिलना चाहिए. गरीब परिवार को इसका शव लाने में भी काफी परेशानी हुई. इसके साथियों ने बताया कि कंपनी के तरफ से कोई विशेष मदद नहीं किया गया. किसी तरह मजदूर साथियों के दबाव से कंपनी ने गांव तक शव पहुंचाने के लिए कुछ राशि दिया शेष राशि अन्य लोगों ने मिलकर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

