भागलपुर: भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच छठ स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से चलेगी. यह ट्रेन एक नवंबर तक भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच फेरा लगायेगी. वरीय एरिया मैनेजर एसके मुमरू ने बताया कि उन्होंने बताया कि हरेक शनिवार और गुरुवार को भागलपुर से खुलेगी. खुलने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया है.
18 अक्तूबर शनिवार सुबह नौ बजे खुलेगी और सुबह 11 बजे किऊल, अपराह्न् 1.20 बजे बरौनी, अपराह्न् 2.20 बजे समस्तीपुर और अपराह्न् तीन बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
इसके बाद मुजफ्फरपुर से शाम 4.20 बजे भागलपुर के लिए खुलेगी, जो शाम 5.15 बजे समस्तीपुर, शाम 6.10 बजे बरौनी, रात 8.20 बजे किऊल एवं रात 10.25 बजे भागलपुर पहुंची. स्पेशल ट्रेन में स्लीपर 13, सेकेंड एसी एक, थर्ड एसी एक जेनरल चार एवं दो गार्ड डिब्बा रहेगा.
