भागलपुर : सृजन मामले में सीबीआइ मोड ऑफ एक्शन में आ गयी है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की गयी जांच से आगे जाकर सीबीआइ ने जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को सीबीआइ ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की. सीबीआइ के सवालों का जवाब देने पीएनबी के दो पदाधिकारी सबौर के बीएयू परिसर स्थित सीबीआइ के कैंप कार्यालय पहुंचे. चेक भुगतान करने व हस्ताक्षर मिलान से संबंधित कई सवालों से बैंक अधिकारियों को गुजरना पड़ा. कल्याण विभाग के छह करोड़ के चेक को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी.
दूसरी ओर जिला समाहरणालयपीएनबी के अधिकारियों.

