Samastipur News:योग उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है : प्रो. अरुण

वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत योग एवं प्राणायाम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Samastipur News:समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत योग एवं प्राणायाम विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने की. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिंकी कुमारी ने किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम तक सीमित नहीं है. बल्कि यह मानसिक संतुलन, अनुशासन व सकारात्मक जीवनशैली का सशक्त आधार है. योग व्यक्ति को तनावमुक्त रखकर उसे स्वस्थ, संयमित और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रिंकी कुमारी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनायें, जिससे वे आत्मनिर्भर, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बन सकें. कार्यक्रम में छात्राओं खुशी, दिव्या, साक्षी, श्रुति, मर्फ़ा, बुशरा प्रवीण, कोमल, सोनल, प्रीति एवं पुष्पा रानी ने सक्रिय सहभागिता निभाई. मौके पर डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. सुरेश साह, डॉ. रंजन कुमार, डॉ. संगीता, डॉ. पिंकी कुमारी, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. स्वीटी दर्शन, डॉ. शबनम कुमारी एवं डॉ. लालिमा सिन्हा ने भी योग के अभ्यास से स्वस्थ जीवनशैली, तनावमुक्त जीवन तथा योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










