Samastipur News:संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के माध्यम से संगठन की कमेटी का विस्तार करते हुए डॉ गौतम कुमार एवं डॉ गुड़िया कुमारी को समस्तीपुर जिला का प्रभारी मनोनीत किया गया है.
Samastipur News:पूसा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के माध्यम से संगठन की कमेटी का विस्तार करते हुए डॉ गौतम कुमार एवं डॉ गुड़िया कुमारी को समस्तीपुर जिला का प्रभारी मनोनीत किया गया है. मनोनयन के उपरांत डॉ कुमार ने कहा कि जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया जायेगा. सर्वप्रथम जिले के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में विधिवत चुनाव कराकर एवं सर्वसम्मति से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष इत्यादि का चुनाव कराया जायेगा. अतिथि शिक्षकों की कई मांगें हैं जिसे सिलसिलेवार ढंग से प्रमुखता से संगठन में रखा जायेगा. इसके लिए जिले के सभी अतिथि सहायक प्राध्यापकों का सहयोग आवश्यक है. मनोनयन पर डॉ आसिफ अली, डॉ संध्या कुमारी, डॉ माला कुमारी, डॉ गंगेश कुमार, डॉ विनीता भारद्वाज, डॉ शशि शेखर सुमन, डॉ प्रीतम प्रकाश, डॉ ब्रज किशोर कुमार, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ रोमा कुमारी, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ अकील अहमद ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










