Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि अमेरिका के ह्यूस्टन में टेक ऑफ के दौरान साउथ वेस्ट एयरलाइंस के विमान में एक महिला, यात्रियों के सामने ही अपने सारे कपड़े उतार दी. जिससे विमान में भारी हंगामा हुआ. यात्री खुद को असहज महसूस करने लगे.
महिला ने 25 मिनट तक काटा बवाल
अमेरिका के ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली विमान संख्या 733 में महिला ने 25 मिनट तक बवाल काटा. हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला सबसे पहले केबिन के पास गई और क्रू से कहने लगी कि उसे विमान से उतरना है. जबकि फ्लाइट रनवे में टेक ऑफ के लिए आगे बढ़ चुकी थी. उसकी बात न मानने पर महिला एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतारने लगी. यही नहीं महिला नग्न अवस्था में इधर-उधर दौड़ने लगी. इस दौरान क्रू मेंबर महिला को कंबल से ढंकने की कोशिश भी की, लेकिन महिला काबू में नहीं आई. अंतत: साउथवेस्ट फ्लाइट को गेट पर लौटने पर मजबूर होना पड़ा. बाद में करीब 90 मिनट देर से विमान ने उड़ान भरी.
पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
फ्लाइट में नग्न होकर हंगामा करने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया. यह स्पष्ट नहीं है कि महिला के खिलाफ कोई आरोप दायर किए गए या नहीं.