ePaper

‘क्रिसमस नॉटी लिस्ट’ में कौन-कौन? ट्रंप बोले- बहुत सारे नाम हैं... दुनिया में बवाल मच जाएगा

8 Dec, 2025 2:22 pm
विज्ञापन
Donald Trump Christmas Naughty List

डोनाल्ड ट्रंप की क्रिसमस की नॉटी लिस्ट. फोटो- एक्स (@DesiKing_)

Donald Trump's Christmas naughty list: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2025 के केनेडी सेंटर ऑनर्स के पुरस्कार समारोह के दौरान शामिल हुए. इसी दौरान उनकी ‘नॉटी लिस्ट’ से संबंधित सवाल किए गए. इसे ट्रंप ने  को हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया, यह कहते हुए कि यह सूची बहुत लंबी है और इसका खुलासा करना दुनिया में समस्या खड़ी कर सकता है.

विज्ञापन

Donald Trump’s Christmas naughty list: अमेरिका में अब क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके क्रिसमस मेहमानों के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया. ट्रंप 2025 के केनेडी सेंटर ऑनर्स के पुरस्कार समारोह के दौरान शामिल हुए. इसी दौरान उनकी ‘नॉटी लिस्ट’ से संबंधित सवाल किए गए. इसे ट्रंप ने  को हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया, यह कहते हुए कि यह सूची बहुत लंबी है और इसका खुलासा करना दुनिया में समस्या खड़ी कर सकता है. इस समय अमेरिकी राजनीति में एप्स्टीन फाइल्स को लेकर लगभग हर हफ्ते कोई न कोई नया खुलासा होता रहता है. यह एक ऐसा विषय है, जिस पर आए दिन बवाल भी होता रहता है.  

ट्रंप की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. इसमें एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि इस साल उनकी “नॉटी लिस्ट” में कौन-कौन शामिल है. तो ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “ऊऊऊ… यह बहुत लंबी लिस्ट है! अगर मैंने बता दिया, तो दुनिया में कहीं न कहीं समस्या हो जाएगी.” हमारी लिस्ट काफी बड़ी है, लेकिन हमारा देश बहुत अच्छा कर रहा है. हम दुनिया में इस समय सबसे हॉट देश हैं, जबकि एक साल पहले हम एक ‘मरा हुआ देश’ थे.” समारोह में पहुंचने पर जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसकी तैयारी कैसे की, तो ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ज्यादा तैयारी नहीं की. उन्होंने कहा- ‘मेरी याददाश्त अच्छी है, इसलिए मैं बातें याद रख सकता हूँ, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लेकिन मैं बस खुद रहना चाहता था. आपको खुद होना चाहिए. जॉनी कार्सन वह भी खुद ही थे.’

पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुए ट्रंप

ट्रंप से पहले के अमेरिकी राष्ट्रपति आमतौर पर सम्मानित कलाकारों के साथ यह कार्यक्रम देखते थे. अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने यह समारोह छोड़ दिया था. रविवार को, ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बने जिन्होंने खुद केनेडी सेंटर ऑनर्स कार्यक्रम की मेजबानी की. यह कदम ऐसे समय आया है जब उन्होंने प्रदर्शन कला केंद्र (Kennedy Center) के प्रमुख और कई बोर्ड सदस्यों को हटाकर स्वयं को चेयरमैन नियुक्त कर लिया था. जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद पर लौटने के बाद से, ट्रंप ने इस संस्था को अपनी वोक विरोधी सांस्कृतिक लड़ाई का केंद्र बना दिया है. यह एक डेमोक्रेट राष्ट्रपति के नाम पर है.

1978 से, केनेडी सेंटर ऑनर्स अमेरिकी कला और संस्कृति में योगदान देने वाले आइकनों को सम्मानित करता रहा है. इस साल सम्मान पाने वालों में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलोन, गायिका ग्लोरिया गेयनर, कंट्री गायक जॉर्ज स्ट्रेट, रॉक बैंड ‘किस’ और अभिनेता-गायक माइकल क्रॉफर्ड शामिल हैं. ट्रंप ने सम्मानित होने वालों को अद्भुत लोग बताया, जो अमेरिकी कला और संस्कृति में सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं उनमें से ज्यादातर को जानता हूं और मैं सभी का प्रशंसक रहा हूं.

ट्रंप प्रशासन ने शुरू किया ऑफेंडर हॉल ऑफ शेम वेब पेज

इससे पहले, व्हाइट हाउस ने ‘ऑफेंडर हॉल ऑफ शेम’ नाम की एक नई वेब पेज शुरू की थी, जिसमें उन खबरों को सूचीबद्ध किया गया है जिन्हें सरकार ‘गलत, भ्रामक’ या ‘पक्षपाती’ बताती है. इस वेबसाइट पर हर स्टोरी के लिंक, न्यूज आउटलेट का नाम और उसे लिखने वाले पत्रकारों की जानकारी भी दी गई है. कहानियों को कई श्रेणियों में बांटा गया है. जैसे- misrepresentation, omission of context, bias, malpractice, mischaracterisation, false claim, और left-wing lunacy. ट्रंप मीडिया के खिलाफ अपने कड़े रुख को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. यह प्रयास भी उनके इसी रुख का परिणाम है.  

ये भी पढ़ें:-

पुतिन के दौरे के बाद जागा अमेरिका, टॉप डिप्लोमैट हुकर को भेजा इंडिया, किससे मिलेंगी और क्या है टूर का एजेंडा? जानें

फिर छिड़ी ट्रंप की रुकवाई हुई जंग, थाईलैंड ने कंबोडिया पर दागी मिसाइलें, एयर स्ट्राइक से मचा कोहराम

यूक्रेन पीस प्लान से हट सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, जूनियर ट्रंप ने दिया संकेत, जेलेंस्की को लगाई लताड़

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें