12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाइट हाउस ने बताया क्यों हुआ अमेरिका को नुकसान

रूस के अमेरिका के सैनिकों की हत्या कराने के लिए तालिबान से जुड़े आतंकवादियों को कथित तौर पर इनाम देने की खबरों को खारिज करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि मीडिया में आ रही ‘‘गैर जिम्मेदाराना' और ‘‘त्रुटिपूर्ण'' खबरों ने न केवल विधिवत चुने गए अमेरिकी राष्ट्रपति के पद को कमजोर किया बल्कि खुफिया सूचनाएं एकत्र करने की देश की क्षमता को भी प्रभावित किया है .

Also Read: ह्रदय कोशिकाओं को भी संक्रमित कर सकता है कोरोना

गौरतलब है कि ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सबसे पहले एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता के बीच रूसी सैन्य खुफिया इकाई गुप्त रूप से तालिबान से जुड़े आतंकवादियों को अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों सहित गठबंधन सेनाओं को निशाना बनाने पर इनाम देने की पेशकश कर रही है.

इसके बाद बाकी मीडिया मंचों पर भी ऐसी ही खबरें प्रकाशित की गईं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने मंगलवार को कहा, ‘‘ कौन सा सहयोगी हमारे साथ खबरें साझा करना चाहेगा जब उसे पता है कि कुछ धूर्त खुफिया अधिकारी एक प्रमुख अमेरिकी समाचार पत्र के मुख पृष्ठ पर उस जानकारी को प्रकाशित करा सकते हैं.”

मैकनेनी ने अमेरिका के राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रम्प को इसकी जानकारी होने की खबरों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप के पद संभालने से पहले से ही निर्वाचित राष्ट्रपति की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली या उन्हें कमजोर या अवैध ठहराने वाली खबरें प्रकाशित की गईं.”

न्याय विभाग के अनुसार ट्रम्प प्रशासन में गोपनीय जानकारियों के लीक होने के मामले काफी बढ़े हैं. बराक ओबामा के कार्यकाल में अपराधिक लीक के औसतन 39 मामले सामने आए थे. लीक से यहां तात्पर्य जानकारी के सार्वजनिक होने से है. मैकनेनी ने कहा, ‘‘ इस प्रशासन में 2017 में 100, 2018 में 88 अपराधिक लीक के मामले सामने आए. औसतन 104 प्रति वर्ष.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें