16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: पीएम मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लगा लिया गले

Watch Video: द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को SCO नेताओं की बैठक में जाने से पहले गले मिलते हुए देखा गया. इसकी तस्वीर मोदी ने एक्स पर शेयर की है. एक खास वीडियो डीडी न्यूज ने भी शेयर किया है. देखें वीडियो और तस्वीरें यहां.

Watch Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दो दिन के शिखर सम्मेलन में 20 से अधिक विदेशी नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं. इसका मुख्य फोकस सुरक्षा चुनौतियों का समाधान, वित्तीय ढांचे को मजबूत करना और ग्लोबल साउथ देशों की सामूहिक आवाज को बुलंद करना है. पीएम मोदी सम्मेलन के दौरान अन्य विश्व नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में मोदी पुतिन को गले लगाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों नेता हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है!

एक वीडियो डीडी न्यूज ने एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य देशों के नेता चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान ग्रुप फोटो के लिए एक साथ पोज देते नजर आए.

Narendra Modi Xi Jinping And Vladimir Putin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

मोदी, जिनपिंग और पुतिन एक साथ आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन SCO मंच पर एक साथ नजर आए. इसकी तस्वीर सामने आई है. तीनों नेता आपस में बातचीत करते दिखे. इस दौरान तीनों देशों की ट्रायो डिप्लोमेसी देखने को मिली, यानी ये देश आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel