Volcano Video : फिलीपीन के एक मध्य द्वीप में मंगलवार को ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. इसके बाद उसकी राख चार किलोमीटर तक आसमान में फैल गई. इसके कारण चार गांवों में स्कूल बंद कराने पड़े. ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर इसकी भयावहता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. देखें वीडियो
🇵🇭 | #URGENTE: El volcán Kanlaon, en Filipinas, registra una erupción explosiva este martes por la mañana, expulsando una columna de ceniza de 4km de altura.#Filipinas #Philippines #kanlaonvolcano #Kanlaon #Asia pic.twitter.com/vkOYExb6bJ
— Historiente (@historiente) April 8, 2025
आखिरी बार ज्वालामुखी में विस्फोट दिसंबर में हुआ था
फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप निगरानी संस्थान ने बताया कि नेग्रोस द्वीप में ज्वालामुखी माउंट कनलाओन में सुबह हुए विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. ज्वालामुखी के दक्षिण-पश्चिम में कम से कम चार गांवों तक इसकी राख फैल गई. नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन में आखिरी बार विस्फोट दिसंबर में हुआ था. इसके बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा गया था और ज्वालामुखी में फिर से विस्फोट की आशंका को देखते हुए इनमें से कई लोग अब भी आश्रय स्थलों में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Delhi Govt : सीएम रेखा गुप्ता ने बंद कर दी केजरीवाल सरकार की एक फ्री स्कीम