21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video : गिरते–गिरते बचे डोनाल्ड ट्रंप! लड़खड़ाती चाल, सोशल मीडिया पर बवाल

Viral Video : कालीन पर चलते समय ट्रंप के लड़खड़ाते कदम सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने मजाक किए. कुछ ने लिखा कि अगर यही घटना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ होती तो मीडिया में इसे बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.

Viral Video : अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चर्चित मुलाकात हुई. इस बीच ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें फिर से तेज हो गई हैं. अलास्का से 79 वर्षीय ट्रंप का लाल कालीन पर लड़खड़ाते हुए चलने का वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वहीं पुतिन इस दौरान पूरी तरह फिट नजर आए. देखें वायरल वीडियो आप भी.

लड़खड़ाती चाल से सोशल मीडिया में मचा बवाल

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत से पहले लाल कालीन पर चलते समय ट्रंप के लड़खड़ाते कदमों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस पर लोगों ने जमकर टिप्पणियां और मजाक बनाया. कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर यही घटना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ हुई होती तो मीडिया में इसे कहीं ज्यादा तवज्जो मिलती. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि अगर यह बाइडेन के साथ होता, तो अब तक इस पर किताबें, डॉक्यूमेंट्री और यहां तक कि फिल्में भी बनाने की बात होती रहती.

यह भी पढ़ें : Russia Lost Oil Client : रूस ने अपना एक ऑयल क्लाइंट खो दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर क्या कहा

ये कैसा ‘मजबूत नेता’

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अगर यह घटना शराब टेस्ट में हुई होती तो ट्रंप सीधे जेल पहुंच जाते. वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की कि पुतिन से मिलने के दौरान ट्रंप का इस तरह लड़खड़ाना उनके ‘मजबूत नेता’ होने के दावे पर सवाल खड़ा करता है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और कई लोग इसे ट्रंप की छवि से जोड़कर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Watch Video : ‘अगली बार मॉस्को में मिलें…’, पुतिन की यह बात सुनकर चौक गए डोनाल्ड ट्रंप

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel