Watch Video : अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चर्चित मुलाकात हुई. इस मुलाकात में यूक्रेन युद्ध, आपसी संबंध और सहयोग जैसे कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बैठक के बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने प्रेस को संबोधित किया लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इस मुलाकात को दोनों देशों के रिश्तों में अहम कदम माना जा रहा है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे फॉक्स न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. देखें क्या खास है इस वीडियो में.
TRUMP: "We'll speak to you very soon and probably see you again very soon. Thank you very much, Vladimir."
— Fox News (@FoxNews) August 15, 2025
PUTIN: "Next time in Moscow"
TRUMP: "I’ll get a little heat on that one… but I could see it possibly happening" pic.twitter.com/u6oKL6UtVc
क्या नजर आ रहा है प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो में
प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक दिलचस्प पल देखने को मिला. ट्रंप ने पुतिन से कहा, “जल्द मिलेंगे.” इस पर पुतिन ने अंग्रेजी में जवाब दिया, “नेक्स्ट टाइम इन मॉस्को,” यानी अगली मुलाकात मॉस्को में होगी. यह सुनकर ट्रंप मुस्कुराए और बोले, “ओह, दैट्स एन इंट्रेस्टिंग वन,” यानी “वाह, ये तो दिलचस्प है!” जिससे माहौल हल्का और दोस्ताना हो गया. वहां मौजूद लोग यह सुनकर हंस पड़े.
यह भी पढ़ें : Russia Lost Oil Client : रूस ने अपना एक ऑयल क्लाइंट खो दिया, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर क्या कहा
पिछले वर्षों में रिश्तों में कई मुश्किलें आईं : पुतिन
प्रेस से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि अलास्का रूस और अमेरिका के साझा इतिहास का अहम हिस्सा है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान दोनों देशों ने मिलकर दुश्मनों से लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने यह भी कहा कि हम करीबी पड़ोसी हैं. पुतिन ने स्वीकार किया कि पिछले वर्षों में रिश्तों में कई मुश्किलें आईं, लेकिन दोनों नेताओं की यह आमने-सामने की मुलाकात लंबे समय से जरूरी थी और अब सही समय पर हो पाई है.
यह भी पढ़ें : यूक्रेन पर बम बरसाता रहेगा रूस! जानें डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच क्या हुई बात

