Donald Trump-Vladimir Putin Meeting : भारत और दुनिया के कई देश अलास्का के एंकरेज में हुई बैठक की खबर पर ध्यान लगाए हुए थे. यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का प्रयास करना था. दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता में इसे सकारात्मक बताया. हालांकि, युद्धविराम (सीजफायर) पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ बातों पर अभी समझौता नहीं हो पाया. बैठक से शांति की उम्मीद जरूर बढ़ी है.
यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के प्रयास आगे रहेंगे जारी
दोनों देशों के नेताओं की यह मुलाकात शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकती है. अगर इस मुद्दे पर दूसरी बैठक होती है, तो यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के प्रयास आगे की ओर बढ़ेंगे. फिलहाल यह साफ नहीं है कि अगली बैठक होगी या नहीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में पुतिन ने कहा कि अगली बैठक मॉस्को में होनी चाहिए. इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि यह आगे देखा जाएगा. इस मुलाकात से शांति की उम्मीद बढ़ी है और भविष्य में और बातचीत की संभावना बनी हुई है.
…तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता : पुतिन
मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि अगर 2022 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होते, तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता. पिछले कुछ सालों में अमेरिका और रूस के रिश्ते ठीक नहीं थे. लेकिन अब दोनों देशों के बीच सीधे और अच्छे संपर्क बन गए हैं, जो पिछले कठिन दौर के बाद बहुत जरूरी थे.
आपसी समझ से यूक्रेन में शांति आएगी : पुतिन
पुतिन ने कहा कि मैं ट्रंप का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने यूक्रेन में शांति लाने की इच्छा और ईमानदारी दिखाई. इस युद्ध को खत्म करने के लिए सभी मुख्य कारणों को दूर करना और रूस की चिंताओं को समझना जरूरी है. मैं ट्रंप से सहमत हूं कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि आपसी समझ से यूक्रेन में शांति आएगी.
यह भी पढ़ें : Trump-Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ, दुनिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों की अहम बैठक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने और व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को हुई बैठक के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समझौता नहीं किया, हालांकि पुतिन ने कहा कि उन्होंने इस ओर आगे बढ़ने पर सहमति बनाई है. दोनों नेताओं ने बैठक में चर्चा किए गए मुद्दों के बारे में बहुत कम जानकारी दी और एक-दूसरे की तारीफ की.

